Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Sai Ketan Rao Reveals DARK SIDE of TV industry Know What He Said

टीवी इंडस्ट्री के डार्क साइड को लेकर साई केतन राव ने की खुलकर बात, कहा- आपको घंटों काम करना पड़ेगा वरना…

  • टीवी एक्टर साई केतन राव ने मेहंदी है रचने वाली, चाशनी और इमली जैसे टीवी शो में काम किया है। बिग बॉस फेम एक्टर साई केतन राव ने इंटस्ट्री के डार्क साइड के बारे में खुलकर बात की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Fame Sai Ketan Rao On DARK SIDE of TV industry: ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए बिग बॉस ओटीटी 3 आ गया है। बिग बॉस ओटीटी 3 इसी महीने 21 जून से शुरू हुआ है। इस शो अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। शो में अरमान मलिका अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और काजल के साथ पहुंचे हैं। इनके अलावा रणवीर शौरी, लव कटारिया, सना मकबूल, साई केतन राव सहित 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री की है। शो में आते ही कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ के रोज खोलते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस के घर में पहुंचे एक्टर साई केतन राव ने इंटस्ट्री के डार्क साइड के बारे में खुलकर बात की।

बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए हां कहने पर बोले साई केतन

टीवी एक्टर साई केतन राव ने मेहंदी है रचने वाली, चाशनी और इमली जैसे टीवी शो में काम किया है। हाल ही में साई केतन ने bollywoodbubble को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब साई बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए हां कहने के बारे में बात करते हुए, साई केतन राव ने कहा, 'मुझे लगता है… मैंने अब तक टीवी शो किए हैं और लोगों को बहुत पसंद आया। मैंने जो किरदार निभाए, उन्हें बहुत पसंद आया। लेकिन अब, एक व्यक्ति के रूप में– मेरे लिए, थोड़ा नीरस हो जाता है। मैं बैक-टू-बैक अगर कर रहा हूं तो यह मेरे लिए बोर हो जाता है। मैं इस बार कुछ अलग करना चाहता हूं। ये मेरे लिए भी एक एक्सपेरिमेंट है और जो लोग मुझे फॉलो करते हैं और भरोसा करते हैं, उनके लिए भी एक एक्सपेरिमेंट है। वे सोचेंगे कि साईं रियलिटी शो में क्या करेगा, वह कौन से काम करेगा।'

मैं भाग्यशाली हूं कि...

टीवी इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होने के बारे में पूछे जाने पर, साई ने कहा, 'सौभाग्य से, मेरे केस में ऐसा टाइपकास्ट नहीं हुआ। 'मेहंदी है रचने वाली' शो में मैंने एक डॉन का किरदार निभाया। इसके बाद 'चाशनी' में यह एक क्यूट लड़का-नेक्स्ट-डोर किरदार था, फिर 'इमली' में यह एक बिजनेसमैन और फिर एक पुलिस अधिकारी का किरदार था। तो मैंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और हर एक का टेस्ट अलग है। इसलिए मैं खुश हूं कि मेरे केस में ये नहीं हुआ, लेकिन टाइपकास्टिंग होता है, थोड़ा स्टीरियोटाइपिंग होता है। इसलिए मुझे अलग-अलग तरह के काम करने पड़ते हैं। इसलिए मैं एक रियलिटी शो करना चाहता हूं।'

इंडस्ट्री के डार्क साइड के बारे में बोले साई केतन राव

टीवी इंडस्ट्री के डार्क साइड के बारे में बात करते हुए साई केतन राव ने कहा, 'सबसे पहले, एक अभिनेता के रूप में, यदि आप टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो आपको लंबे समय तक काम करना ही पड़ेगा, क्योंकि समय की कमी है। निर्माताओं को एपिसोड सबमिट करने होते हैं क्योंकि वहां टेलीकास्ट करना होता है– तो आप उस पर बहुत कुछ नहीं कर सकते। अगर कोई प्रोडक्शन हाउस ठीक से प्लान करता है कि हम 15-20 एपिसोड के बैंक बना के रख देंगे तो उनके एक्टर्स पर ज्यादा तनाव नहीं रहता।' इसके साथ ही साई ने इंडस्ट्री में पेमेंट में देरी को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज जिस भी शो के लिए हां करें पहले उस प्रोडक्शन हाउस के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। क्योंकि, ये सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं, ये चीजें सभी इंडस्ट्री में हो सकती हैं। कॉन्ट्रैक्ट इश्यू, पेमेंट इश्यू, गलत व्यवहार जैसी चीजें।

 

ये भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3: लव कटारिया ने साई केतन को दी धमकी, कहा- सजा के लिए तैयार रहना..

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें