Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Sai Ketan Rao Offer Help For Massage Vada Pav Girl Chandrika Dixit Says Mera Mard Kha Jaega

Bigg Boss OTT 3 : साई केतन राव ने पूछा आपकी मसाज कर दूं, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका बोलीं- मेरा मर्द तो मुझे…

Bigg Boss Contestant चंद्रिका दिक्षित ने हाल ही में बताया कि उनके पति ने बिग बॉस शो में पार्टिसिपेट करने से पहले उनके सामने एक शर्त रखी थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दिक्षित बताती हैं कि उनके लेफ्ट कंधे में दर्द हो रहा है। साई केतन राव जो उस वक्त वहां मौजूद होते हैं, वह उन्हें बोलते हैं कि अगर आप चाहते हो तो मैं आपकी अच्छी मसाज कर सकता हूं। चंद्रिका मना कर देती हैं। हालांकि तब तो वह नॉर्मली बोलती हैं उन्हें, लेकिन फिर वह इस बारे में सना मकबूल से बात करती दिखती हैं। वह अपने पति को लेकर भी बात करती दिखती हैं।

साई को लेकर क्या बोलीं

दरअसल, लंच करते वक्त सना और चंद्रिका साथ में लंच करते हैं। चंद्रिका फिर साई की बात को सना को बताती हैं। वह कहती हैं कि साई कह रहा है आओ मैं मसाज दे देता हूं। मैंने कहा नहीं। नहीं लेना मुझे। तुम डिजर्व ही नहीं करते वो चीज।

मेरा मर्द खा जाएगा मुझे

इतना ही नहीं वह आगे कहती हैं कि मेरी फीमेल दोस्त हैं जो मेरा ध्यान रख सकते हैं। मैंने कहा मेरा मर्द बैठा है बाहर। खा जाएगा मुझे। मुझे पता है न।

पति ने रखी थी शर्त

चंद्रिका आगे बताती हैं कि उनके पति ने शो में आने से पहले उनके लिए एक शर्त रखी थी। वह कहती हैं कि उसने सबसे पहली शर्त मुझसे रखी थी कि चंद्रिका तुम लड़की के साथ ही बिस्तर शेयर करोगी।

कौन हैं नॉमिनेटेड

बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्ट भी हुआ और इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं वो हैं दीपक चौरसिया, मुनीशा खातवानी, सना सुल्तान, सना मकबूल, अरमान मलिक, विशाल पांडे, साई केतन राव और रणवीर शौरी। अब देखते हैं कि इनमें से किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होगा। वैसे अब तक शो से 3 कंटेस्टेंट्स निकल चुके हैं नीरज गोयत, पायल मलिक, पौलमी दास।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें