Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Sai Ketan Rao Friend And Actress Shivangi Support Him On Offering Massage To Vada Pav Girl Chandrika

Bigg Boss Ott 3 : वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका को मसाज का पूछने पर एक्ट्रेस शिवांगी ने साई को लेकर बोला- दुख की बात है कि…

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम साई केतन राव की दोस्त और उनकी को-एक्ट्रेस शिवांगी ने उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पोस्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 06:49 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में हाल ही में साई केतन राव ने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दिक्षित से पूछा कि क्या उन्हें मसाज चाहिए जिसका काफी बड़ा मुद्दा बन गया। दरअसल, चंद्रिका के कंधे में दर्द था इसलिए साई ने उन्हें ऐसा कहा। चंद्रिका फिर कहती हैं कि मेरा मर्द है बाहर वो खा जाएगा। इसके बाद से साई को लेकर काफी कमेंट्स आने लगे। अब उनकी दोस्त और एक्ट्रेस शिवांगी उनके सपोर्ट में आई हैं और देखें उन्होंने क्या बोला है।

निराश हूं देखकर

शिवांगी ने ट्वीट किया, 'मैं उस बारे में नहीं बोलती जो बिग बॉस के घर के अंदर होता है क्योंकि मुझे पता है कि वहां क्या सिचुएशन होती है। लेकिन मैं साई केतन राव को लेकर कुछ आर्टिकल्स पढ़कर काफी निराश हूं। मुझे लगता है उनके पीआर के पास कुछ अच्छा नहीं है आर्टिस्ट को लेकर लिखने के लिए इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना अपने आर्टिस्ट को लाइमलाइट में लाने के लिए।'

मसाज देना गलत नहीं

उन्होंने आगे लिखा, 'दुख की बात है कि मसाज देना या फिर मसाज लेने को फ्लर्ट से जोड़ा जाता है या उसे गलत समझा जाता है। लेकिन साई ने उन्हें दर्द में देखा और एक अच्छे जेंटलमैन की तरह मदद करने के लिए पूछा। सोच बदलना बहुत जरूरी है। मैं सिर्फ साई के लिए वहां जो बाकी पुरुष हैं उनके लिए भी यही बोल रही हूं। मुझे नहीं लगता वो लोग ऐसे हैं जैसे पीआर टीम उन्हें दिखाने की कोशिश कर रही है। मैं देख रही हूं कि शो का हर पुरुष, सभी महिलाओं की रिस्पेक्ट करते हैं और मुझे इस पर गर्व है कि लड़कों की अच्छी परवरिश हुई है।'

 

साई-शिवांगी का बॉन्ड

साई और शिवांगी की बात करें तो दोनों शो मेहंदी है रचने वाली में नजर आए थे। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री काफी पसंद की थी और ऑफस्क्रीन दोनों काफी क्लोज फ्रेंड हैं। दोनों के रिलेशनशिप तक की खबरें आई हैं। हालांकि दोनों ने इसे कभी कन्फर्म नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें