Bigg Boss OTT 3: रणवीर ने किया अरमान की दो शादियों का सपोर्ट, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तरफ किया इशारा?
- Bigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey: प्रेस के सवाल सुनकर रणवीर शौरी हैरान रह गए। उन्होंने बातों-बातों में अरमान मलिक को सपोर्ट किया।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लेटेस्ट एपिसोड में प्रेस आई और उन्होंने घर के सभी सदस्यों से तीखे सवाल किए। प्रेस के जाने के बाद घरवाले उन्हीं सवालों पर चर्चा करने लगे। इसी दौरान, रणवीर शौरी पॉलीगेमी पर बात करने लगे। रणवीर बोले कि उन्हें ये देखकर बहुत ताज्जुब हुआ कि प्रेस में मौजूद औरतें अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों- पायल और कृतिका के रिलेशन से इतना ज्यादा ऑफेंडेड थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रेस को इतना ज्यादा जजमेंटल होने की जरूरत नहीं थी। ये दो औरतों का अपना डिसीजन था।
रणवीर ने अरमान से कहा…
रणवीर आगे बोले, ‘ठीक है! प्रेस ने ऐसा इसलिए भी किया क्योंकि हमारा समाज पॉलीगेमी को नहीं सपोर्ट करता है, लेकिन मुझे ये भी लगता है कि अगर आप अर्बन और एलिट होते, जैसे की बहुत हैं, कुछ हमारी इंडस्ट्री में भी हैं, जिनकी दो बीवियां हैं, उन पर ये लोग शायद ही इतने जजमेंटल होते। इनका काम है दुनिया के नजरिए से सवाल पूछना और दुनिया का नजरिया हमेशा ऐसा ही होता है तमाशबीन। मैंने आपके साथ वक्त गुजारा है। मैं आपके बारे में कोई आलोचनात्मक विचार (जजमेंटल सोच) नहीं रखता, लेकिन मैं पॉलीगेम को भी सपोर्ट नहीं करता हूं।’
निराश हुए अरमान
रणवीर के जाने के बाद अरमान ने कृतिका से कहा, ‘सही बोला रणवीर भाई ने, जो पैसे वाले लोग होते हैं न, उनको कोई जज नहीं करता।' कृतिका ने पूछा, ‘क्यों?’ अरमान के कहा, 'कौन सवाल करेगा उनसे? कौन करेगा? मीडिया करेगी? सामने बैठने नहीं देंगे। अब देख, इंडस्ट्री में इतने बड़े बड़े स्टार्स हैं जिनकी दो-दो शादियां हो रखी हैं, जिनकी दो-दो पत्नियां हैं, उनके सामने तो कोई नहीं बोलता।’
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तरफ किया इशारा
अरमान और रणवीर की बातें सुनने के बाद लोगों को लग रहा है कि वे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तरफ इशारा कर रहे हैं। दरसअल, धर्मेंद्र ने भी दो शादियां की हैं। पहले उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी और फिर उन्हें तलाक दिए बिना हेमा मालिनी के साथ ब्याह किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।