Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Ranvir Shorey says need 25 lakh Trophy not needed Armaan Malik

Bigg Boss OTT 3: Armaan Malik से बोले Ranvir Shorey मुझे नहीं चाहिए ट्रॉफी, कहा- मुझे 25 लाख से…

  • Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले पास आ रहा है। घर में भी विनर की चर्चा होने लगी है। इस बीच रणवीर शौरी ने कहा कि उन्हें ट्रॉफी से कोई मतलब नहीं है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अरमान मलिक और रणवीर शौरी के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है। पहले दिन से ही अरमान मलिक और रणवीर शौरी के बीच दोस्ती है। अब जब सीजन खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, अरमान और रणवीर की दोस्ती और गहरी होती जा रही है। अब बिग बॉस ओटीटी 3 के एपिसोड में रणवीर शौरी और अरमान मलिक के बीच विनर और ट्रॉफी को लेकर चर्चा होते देखी गई। रणवीर शौरी ने कहा कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी से मतलब नहीं है। 

रणवीर शौरी बोले उन्हें नहीं चाहिए ट्रॉफी

अरमान मलिक रणवीर शौरी से कहते हैं कि वो उन्हें ट्रॉफी उठाते देखना चाहते हैं। इस बात पर रणवीर ने कहा कि अगर वो नहीं जीतते हैं तो वो अरमान को ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं। अरमान फिर रणवीर से कहते हैं कि अगर वो ट्रॉफी जीतते हैं तो वो दर्शकों में अरमान की ओर देखें। इसपर रणवीर अरमान मलिक से कहते हैं ट्रॉफी से उन्हें कोई मतलब नहीं है। रणवीर कहते हैं, "मुझे ट्रॉफी नहीं चाहिए, मुझे 25 लाख चाहिए। ट्रॉफी से ज्यादा मुझे 25 लाख से मतलब है। ट्रॉफी का क्या करना है? अचार डालना है क्या? इसपर अरमान रणवीर को कहते हैं कि अगर वो ट्रॉफी जीतते हैं तो अपने आप पैसे जीत जाएंगे। 

रणवीर शौरी ने बांटा घर में राशन

आज के एपिसोड की बात करें तो रणवीर शौरी, जो इस वक्त हेड ऑफ द हाउस हैं, उन्हें बिग बॉस ने घर में राशन बांटने की जिम्मेदारी दी। बिग बॉस ने कहा कि घर दो हिस्सों में बंट चुका है और अब घर में राशन में भी बंटवारा होगा। एक टीम में अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव थे। तो वहीं दूसरी टीम में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, सना मकबूल, नेजी और शिवानी थे। रणवीर के राशन बांटने के बाद लवकेश ने उनपर भेदभाव का आरोप लगाया। 

बता दें, आज राशन के टास्क के दौरान लवकेश की सना मकबूल और विशाल से भी बहस देखने को मिली। बता दें, बिग बॉस फिनाले में अब बस एक हफ्ते का वक्त रह गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इस हफ्ते घर से दो लोग जा सकते हैं। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें