Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 ranvir shorey ask lovekesh kataria for whom he will leave trophy sana makbul or vishal pandey

Bigg Boss OTT 3: सना या विशाल, किसके लिए ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी छोड़ेंगे लवकेश? रणवीर से बोले…

  • Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria: रणवीर शौरी ने लवकेश कटारिया से पूछा कि वह सना के लिए ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की ट्रॉफी छोड़ सकते हैं?

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के आखिरी दिनों में सना मकबूल, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी की दोस्ती की परीक्षा ली जा रही है। पहले बिग बॉस ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स- लवकेश, शिवानी और विशाल को एक-दूसरे के खिलाफ कैम्पेन करने का टास्क दिया। फिर रणवीर शौरी ने लवकेश को कटघरे में खड़ा किया। रणवीर ने लवकेश से पूछा कि क्या तुम्हारी दोस्ती इतनी पक्की है कि तुम सना के लिए ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की ट्रॉफी छोड़ दो? आइए जानते हैं कि लवकेश ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।

लवकेश ने दिया जवाब

जिया सिनेमा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में लवकेश, रणवीर के सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, ‘नहीं! किसने बोला?’ इसके बाद, लवकेश, सना और विशाल को रणवीर की बात बताते हैं। सना भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं किसको बोल रही हूं कि मेरे लिए ट्रॉफी छोड़ दो। मैं तुमको बोला कि नेजी प्लीज हट जाओ न, विशाल प्लीज ट्रॉफी छोड़ दो, लवकेश मुझे जीतने दो। मैंने तो किसी को नहीं बोला।’ यहां देखिए पूरा वीडियो।

वीकेंड का वार पर आएंगे कंटेस्टेंट्स के करीबी

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का आखिरी ‘वीकेंड का वार’ शुक्रवार और शनिवार के दिन टेलीकास्ट होगा। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘बिग बॉस तक’ ने X पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि इस बार ‘वीकेंड का वार’ पर सना, विशाल, लवकेश, शिवानी, रणवीर, अरमान मलिक, साई केतन राव, कृतिका मलिक और नेजी के करीबी आने वाले हैं। इसके साथ ही, मीडिया भी बिग बॉस के घर के अंदर सवाल-जवाब करने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें