Bigg Boss OTT 3: राखी सावंत ने वीडियो पोस्ट कर अरमान मलिक को दी चेतावनी, कहा- संभलकर रह! कहीं मैं…
- Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik: राखी सावंत ने एक बार फिर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के अरमान मलिक पर निशाना साधा है।
राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो में ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के अरमान मलिक के बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि अगर वह ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खेल में शामिल हो गईं तो अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को परेशान कर देंगी। इतना ही नहीं, राखी ने अरमान को चेतावनी भी दी है। पढ़िए क्या बोलीं राखी।
तीसरी बीवी बनकर न निकलूं- राखी
राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा, “जली को आग और बुझी को रख कहते हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 में राखी सावंत पहुंच जाए…अरमान मलिक और उसकी छिपकली दूसरी बीवी की जो वाट लगा दे…उसे यो यो राखी सावंत कहते हैं। पता नहीं…शायद मैं पहुंच जाऊं। इन दोनों पति-पत्नी…पायल के साथ बुरा किया इन लोगों ने। पता नहीं…शायद अरमान मलिक…संभलकर रह…कहीं मैं तीसरी बीवी बनकर बाहर न निकलूं। क्या तुम तैयार हो अरमान मलिक? आ रही हूं मैं बहुत जल्द…तुम्हारे अरमानों पर छौक लगाने।” यहां देखिए राखी का वीडियो।
पायल अपना हक लेना सीखो- राखी
वहीं दूसरे वीडियो में राखी ने पायल को संबोधित किया। राखी ने कहा, ‘पति की बेवफाई का दुख क्या होता है? पति छिनने का दुख क्या होता है? धोखेबाजी क्या होती है? मुझसे ज्यादा और कौन समझ सकता है। पायल अपना हक लेना सीखो। तुम पहली पत्नी हो। तुम ये मत सोचो कि मैं कहां जाऊंगी? क्या खाऊंगी? हिन्दुस्तान के कोर्ट से तुम्हारा हक ज्यादा बनता है। वो छिपकली हर वक्त तुम्हारे पति से चिपकती रहती है और तुम देखती रहती हो। बीवी नंबर 1, बीवी नंबर 1 होती है। अपना हक लेना सीखो पायल।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।