Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Poulomi Das Got Injured During The Magic Well Task Accidentally Pushed By Shivani Kumari

Bigg Boss OTT 3: टास्क के दौरान इस कंटेस्टेंट की वजह से घायल हुईं पौलमी दास, दोनों के बीच है छत्तीस का आंकड़ा!

  • मेकर्स कंटेस्टेंट को एक के बाद एक टफ टास्क देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मैजिक वेल टास्क के दौरान पौलमी दास बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर इस वक्त बज बना हुआ है। 21 जून को शुरू हुए इस शो का पहला एलिमिनेशन भी हो गया है। शो से बॉक्सर नीरज गोयत को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अब शो 15 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे के साथ हाथापाई तक उतर आए हैं। ऐसे में मेकर्स कंटेस्टेंट को एक के बाद एक टफ टास्क देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मैजिक वेल टास्क के दौरान पौलमी दास बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

टास्क के दौरान इस कंटेस्टेंट की वजह से घायल हुईं पौलमी

'बिग बॉस ओटीटी 3' में एक के बाद एक टास्क हो रहे हैं। ऐसे में टास्क कई टास्क ऐसे हैं जो काफी टफ हैं। ऐसे ही एक मैजिक वेल टास्क के दौरान जीत को लेकर घरवालों के बीच काफी खींचतान देखने के मिली। इसी दौरान शिवानी कुमारी और पौलमी दास के बीच मैजिक वेल टास्क को लेकर कड़ी टक्कर हुई। मैजिक वेल टास्क के दौरान, एक्टिविटी एरिया में सबसे पहले प्रवेश करने और इच्छा जताने के चक्कर में शिवानी ने गलती से पौलमी को धक्का दे दिया, जिससे वह बुरी तरह गिर गई और घायल हो गई। अभी पौलमी की हालत कैसी है और उन्हें कितनी चोट आई है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

शिवानी ने बताया अपनी पर्सनल लाइफ का सच

बता दें कि हाल ही में शिवानी कुमारी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर नैजी से खुलकर बात की। उन्होंने नैजी से बताया, 'बचपन से पिता भी नहीं हैं, एक भी भाई भी नहीं हैं। पूरा घर का खर्चा मुझे ही चलाना पड़ता है। मेरे जीजा जी इधर ही रहते हैं गांव में मेरी मम्मी के साथ। जीजा जी तो कुछ करते नहीं, उनके छह बच्चे हैं मुझे ही पालने पड़ते हैं। हम ही उनको पढ़ा रहे हैं जो भी खर्चा उनका होता है हम ही दे रहे हैं। 22 साल की उम्र में घर की जिम्मेदारी, बहुत बड़ा काम होता है।' शिवानी की बात सुनकर नैजी ने कहा कि तुम तो एक जिम्मेदार इंसान हो।

 

ये भी पढ़ें:एल्विश ने बेस्टफ्रेंड लवकेश को छोड़ इसे बताया अपना फेवरेट, दोस्ती में आएगी दरार?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें