Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Poulomi Das big revelation Luv Kataria will evict And Naezy is the fixed Winner In Anil Kapoor Show

Bigg Boss Ott 3: पौलोमी दास ने बाहर आते ही किया शॉकिंग खुलासा, कहा- इसे शो से बाहर कर बिग बॉस इसको बनाएंगे विनर!

  • शो से बाहर जाते ही पौलोमी ने घर के अंदर के भेद खोलने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच अब उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि बिग बॉस ने किसे शो से बाहर करने और किसे विनर बनाने का फैसला किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से एक्ट्रेस और मॉडल पौलोमी दास का सफर अब खत्म हो चुका है। शो में पौलोमी ने अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश की है। दर्शकों ने भी पौलमी के गेम को काफी पसंद किया। शो में पौलोमी की जहां कई के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली तो कई के साथ उनका जमकर पंगा हुआ। घर में पौलोमी और शिवानी कुमारी के बीच काफी तू तू मैं मैं देखने को मिली। शो से बाहर जाते ही पौलोमी ने घर के अंदर के भेद खोलने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच अब उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा करते हुए बताया कि बिग बॉस ने किसे शो से बाहर करने और किसे विनर बनाने का फैसला किया है।

लव को बाहर कर इसे विनर बनाएंगे बिग बॉस

पौलोमी दास अब बाहर जाते ही बिग बॉस और कंटेस्टेंट को लेकर हैरान करने वाले खुलासे कर रही हैं। @real_khabri_1 की रिपोर्ट के अनुसार, पौलोमी दास ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि लवकेश कटारिया की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन बिग बॉस उन्हें आपसी सहमती के जरिए घर से निकाल देंगे और नैजी को विनर तय कर लिया है। अगर ये खबर सही निकली तो एमसी स्टेन के बार एक और रैपर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा। फिलहाल ये खबर कितनी सही है कितनी गलत ये तो फिनाले में ही पता चलेगा।

 

ट्वीट कर पौलमी ने निकाली भड़ास

एक्ट्रेस पौलोमी दास ने शो और घरवालों पर अपना गुस्सा निकाला है। पौलोमी ने अपने एविक्शन का वीडियो एक्स ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'हाहाहा, सिर्फ इसलिए कि मैंने अपने ऊपर की गई कमेंट्स के खिलाफ आवाज उठाई। इसके बाद उन्होंने मुझे दरवाजा दिखा दिया। वे अपने शो में मजबूत, राय रखने वाली लड़की नहीं चाहते, इसके बजाय वे चाहते हैं कि अनपढ़ लोग उन्हें और अधिक घटिया कंटेंट दें।' पौलोमी के इस पोस्ट से साफ है कि उन्होंने भले ही शिवानी कुमारी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उन्हीं की तरफ है। क्योंकि शो में उनके और शिवानी के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें