Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Payal Malik To Comeback On Show Will Armaan And Kritika Romance Finish

Bigg Boss Ott 3 : अरमान और कृतिका मलिक का रोमांस होगा खत्म, क्या पायल मलिक की हो रही शो में वापसी?

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 11:49 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी कृतिका और पायल के साथ शो में गए थे। हालांकि पायल कुछ दिनों पहले ही शो से बाहर हो गई हैं। शो से बाहर होने के बाद भी पायल बिग बॉस को लेकर अपडेट देती रहती हैं। वह शो में अरमान, कृतिका के अलावा बाकी कंटेस्टेंट्स को लेकर भी बात करती हैं। अब इसी बीच पायल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बात की जा रही है कि वह वापस शो में जाएंगी।

पायल का वीडियो वायरल

वीडियो में आपको पायल के साथ एक महिला नजर आएंगी जो कह रही हैं कि पायल दोबारा जाने वाली है बिग बॉस में और ऐसा पहली बार हो रहा है। इसी खुशी में, भाई अपना सपोर्ट बनाए रखना। वोट भर-भर कर करना। इसके बाद दोनों डांस करते हैं।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। किसी ने लिखा कि बिग बॉस को आखिर हो क्या गया है। लेकिन एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि ये वीडियो पुराना तो नहीं क्योंकि हाल ही में वीकेंड का वार में भी वह आई थीं। खैर पायल बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आती हैं कि नहीं यह तो आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा।

वैसे खबर यह भी है कि यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी शो में वाइल्ड कार्ट कंटेस्टेंट बनकर आने वाले हैं। लक्ष्य की फैन फॉलोइंग भी यूट्यूब पर अच्छी है और अगर वह आते हैं तो उनके आने से, लवकेश, विशाल और उनके बीच बड़ा कॉम्पटीशन रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें