Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Payal Malik Says She Is Fed Up You Can Make Armaan And Kritika Out From Show

Bigg Boss Ott 3 : पायल मलिक हो गई हैं परेशान, कहा- अरमान और कृतिका को शो से बाहर निकाल दो

पायल मलिक ने नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि वह सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी से परेशान हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

पायल मलिक बिग बॉस से बाहर हो गई हैं, लेकिन शो को लेकर वह खूब बात करती हैं। अब पायल ने अपना नया व्लॉग शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर जो उनके और परिवार को लेकर नेगेटिव कमेंट्स आ रहे हैं, उससे परेशान हैं। उन्हें इतना बुरा लग रहा है कि वह यह तक बोल रही हैं कि क्या चारों बच्चों को लेकर मर जाऊं। वह यह भी बोलती हैं कि अरमान और कृतिका को शो से बाहर निकाल दो।

बच्चों को लेकर मर जाऊं

पायल कह रही हैं कि लोग बहुत परेशान कर रहे हैं। बहुत ज्यादा हो गया है। जो परेशान कर रहे हैं वो क्या चाहते हैं कि मैं अपने चारों बच्चों को लेकर मर जाऊं। इतना परेशान तो कभी नहीं हुए जितना अब कर रहे हैं।

अरमान-कृतिका को निकाल दो बाहर

वह आगे कहती हैं, 'मैं सोच रही हूं कि अब बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करूं। ना मैं बिग बॉस देख रही हूं ना मैं फोन या इंस्टाग्राम देख रही क्योंकि लोग कमेंट कर रहे हैं कि मैंने गलत किया और अरमान को बाहर निकालना चाहिए। अरे तो निकाल दो न मैं कब मना कर रही हूं। निकाल दो, बाहर आकर बच्चा संभालेंगे। मैं अकेले परेशान हो गई हूं अकेले। अरमान को क्या गोलू को भी निकाल दो क्योंकि हमारे परिवार को इतना हेट मिल रहा है। लोग ऐसा कर रहे हैं जैसे सब गलत हमने किया है।'

धमकी मिल रही है

पायल ने कहा, 'उन्हें बाहर करना है तो वोट मत करो आ जाएंगे बाहर। हमसे ही दुनिया को नफरत है। हमने ही दुनिया के सारे गलत काम किए हैं। हमारे चारों बच्चों को मारना चाहिए, ऐसा-ऐसा लोग बोल रहे हैं। हमें कई धमकी मिल रही है तो जान से मार दो न अरमान को। सबको खत्म कर दो। गलत तो हमें बोल ही रहे हो। बस इतना बता दो कि क्या हम ही 3 लोग साथ रह रहे हैं। इंडस्ट्री के कई लोगों ने 2 शादी की है। पहले लोग इतनी नफरत नहीं देते थे। पहले सब प्यार करते थे।'

आखिर में पायल कहती हैं कि विशाल और अरमान अच्छे से बात कर रहे हैं। साथ आगे जाकर दोनों के बीच तनाव सही हो जाएगा और क्या पता अच्छे दोस्त बन जाएं आगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें