Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Payal Malik Opens Up Who Is The Old Man Kritika Malik with whom Vulgar Dance Watch Video Armaan Malik

BBOTT 3: कृतिका के बुजुर्ग आदमी संग बोल्ड डांस वीडियो पर पायल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो सिर्फ दिखने में हैं लेकिन...

  • Bigg Boss Ott 3: शो से बाहर होने के बाद भी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो कभी शो को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 10:45 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त काफी खबरों में बना हुआ है। इस वीक का वीकेंड का वार काफी शॉकिंग रहा है। एक साथ तीन कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ हुआ है। शनिवार को दीपक चौरसिया को एविक्ट किया गया। इसके बाद रविवार को सना सुल्तान और अदनान शेख को बाहर किया गया। शो से तीन एक्विशन फैंस और घरवालों के लिए काफी हैरान करने वाला रहा। शो में अब भी का 8 कंटेस्टेंट बचे हैं। वहीं, शो से बाहर होने के बाद भी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो कभी शो को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। हाल ही में राजश्री मोरे ने एक वीडियो शेयर कर कृतिका को जमकर लताड़ लगाई थी। इस वीडियो में कृतिका एक एक बुड्ढे आदमी के साथ डांस करती दिख रही थीं। ऐसे में अब पायल ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए उस आदमी का सच बताया है कि वो कौन है?

कौन है वो ओल्ड मैन जिसके साथ कृतिका कर रही थी बोल्ड डांस

पायल मलिक इस वक्त बाहर रहकर अपने पति अरमान मलिक और कृतिका को सपोर्ट कर रही हैं। हाल ही में राजश्री मोरे ने एक इंटरव्यू के दौरान विशाल पांडे को सपोर्ट करते हुए एक वीडियो दिखाया था, जिसमें पायल और अरमान की मौजूदगी में कृतिका एक बुर्जुग आदमी के साथ बोल्ड डांस करती नजर आ रही थीं। ऐसे में अब पायल ने बताया, 'एक हमारा फ्रेंड है कुमानंद हैदराबाद का, वो बहुत ओल्ड है, लेकिन वो खुद को आज भी बहुत यंग समझता है। वो हमारा दोस्त है। वो कई फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुका है। वो मेरे और अरमान के बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो कृतिका के साथ डांस कर रहे हैं। उसको लेकर भी बहुत सारी गलत बातें हो रही हैं।'

घर में होगा इन 8 कंटेस्टेंट के बीच होगा जंग

बिग बॉस ओटीटी से बीते वीकेंड का वार में पत्रकार दीपक चौरसिया के बाद सना मकबूल और अदनान शेख को भी बाहर कर दिया गया। इनके अलावा शो से वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, पौलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत का सफर खत्म हो गया है। ऐसे में अब घर में साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और  रैपर नेजी के बीच कांटे की टक्कर है। अदनान ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें