Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 payal malik is getting threat calls armaan malik wife said she is not affraid will go to ajmer sharif

Bigg Boss OTT 3: पायल के पास आ रहे हैं धमकी भरे कॉल्स, बोलीं- सत्संग कराने के बाद अब मैं…

  • Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Vlog: पायल मलिक ने अपने व्लॉग में बताया कि उनके पास धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 11:19 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Vlog: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने अपना नया व्लॉग अपलोड कर दिया है। पायल ने अपने नए व्लॉग में बताया कि उनके पास धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। इतना ही नहीं, पायल ने ये भी बताया कि घर पर गुरुजी का सत्संग कराने के बाद अब वह अपने चारों बच्चों को लेकर अजमेर शरीफ की दरगाह पर जाएंगी। इसके अलावा, पायल ने व्लॉग में कृतिका और अरमान के बारे में भी बात की। पढ़िए।

अरमान को देख झूम उठीं पायल

व्लॉग की शुरुआत में पायल नाचते हुए नजर आईं। दरअसल, पायल बिग बॉस देख रही थीं और बिग बॉस में अरमान मलिक को मोस्ट स्टाइलिश पर्सन का अवॉर्ड मिला था। जब अरमान अवॉर्ड लेने गए तब पायल नाचने लगीं। इसके बाद, वह घर का राशन लेने गईं। साथ ही उन्होंने चारों बच्चों के लिए कपड़े भी खरीदे क्योंकि वह चारों बच्चों के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह जाने वाली हैं। इस दौरान पायल ने कृतिका को याद किया। पायल ने कहा कि अगर अभी कृतिका उनके साथ होती तो सारा काम जल्दी-जल्दी हो जाता क्योंकि आधा काम वो कर लेतीं और आधा काम कृतिका निपटा देती।

धमकी भरे कॉल्स 

व्लॉग के आखिरी में पायल ने बताया कि उनके पास धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। वह बोलीं, ‘मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि लोग मुझे क्यों धमकी दे रहे हैं। पता नहीं मैंने ऐसा क्या किया है जिसकी वजह से लोग मुझसे ऐसे बात कर रहे हैं। फोन कर रहे हैं, उल्टी-सीधी बात कर रहे हैं और जब मैं उन्हें कह रही हूं कि तुम्हारे घर पर मां-बहन नहीं है तो धमकी दे रहे हैं। देने दो धमकी जिसको देनी है मुझे डर नहीं लग रहा है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें