Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Payal Malik clarifies that she said sorry after divorce decision not because of fear from armaan malik

Bigg Boss OTT 3: पायल मलिक क्यों मांग रही हैं माफी? व्लॉग में बोलीं- मैं अरमान जी से डरती हूं, वो मुझे धो डालेंगे…

  • Bigg Boss OTT 3: पायल मलिक ने अपने व्लॉग में बताया कि वह तलाक का निर्णय लेने के बाद अब माफी क्यों मांग रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से अरमान मलिक का पत्ता साफ हो गया है। फिनाले के इतने करीब आने के बाद बीते दिन अरमान बिग बॉस के घर से एविक्ट हो गए। अरमान के बेघर होने से पहले उनकी पत्नी पायल मलिक ने अपने व्लॉग के जरिए लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका अरमान को तलाक देने का फैसला गलत था। उनकी वजह से कृतिका और अरमान बिग बॉस के घर में रो रहे हैं, लेकिन उन्हें चीजें समझ आ गई हैं। अब वह अरमान से तलाक नहीं लेंगी। इतना ही नहीं, पायल ने विशाल के एविक्शन के बाद उन्हें भी फोन किया और उनसे भी माफी मांगी।

पायल ने दिया सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स का जवाब

पायल का ये बदला रूप देख कुछ लोग उनके व्लॉग पर कमेंट कर लिख रहे हैं, ‘पायल इसलिए माफी मांग रही है क्योंकि उसको पता है कि अरमान बाहर आकर उसको धो डालेगा।’ पायल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ये कमेंट पढ़ा और इस पर सफाई दी। पायल ने कहा, ‘मुझे किसी चीज का डर नहीं है। मैंने सच्चा प्यार किया है और अरमान ने भी सच्चा प्यार किया है। ठीक है! हमारा बीच में सब ट्रांसपैरेंट है।'

पायल ने दी सफाई

पायल ने आगे कहा, 'अगर मैंने ये बात बोली है तो उन्हें भी ये चीज का समझ आ गई है क्योंकि उन्होंने बिग बॉस में कहा है कि जरूर इस बात के पीछे कोई न कोई बात होगी और वो बात मैं उन्हें बता दूंगी जब वो बाहर आएंगे। तो मुझे कोई डर नहीं है अरमान जी से। ये आपकी गलतफहमी है कि मैं अरमान जी से डरती हूं, अरमान जी मुझे धो डालेंगे। ऐसा कुछ भी नहीं है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें