Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Payal Malik Bashes Rakhi Sawant For Target Armaan Malik Kritika Malik Watch Video

Bigg Boss Ott 3: राखी सावंत पर भड़कीं पायल मलिक, कहा- मेरे पास रिकॉर्डिंग है जिसमें वो एक लड़के का...

  • शो से बाहर जाने के बाद पायल भी एक के बाद एक खुलासे करती दिख रही हैं। इसी बीच अब पायल ने राखी को जमकर लताड़ा है और उसकी फैमिली से दूर रहने की चेतावनी दी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 08:39 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त खूब खबरों में छाया है। शो को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में शो का तीसरा कंटेस्टेंट पौलोमी दास को घर से बेघर कर दिया गया। इससे पहले नीरज गोयत और पायल मलिक शो से आउट हुए। शो में अब 13 कंटेस्टेंट के बीच तगड़ा मुकाबला है, लेकिन सबसे ज्यादा अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां सुर्खियां बटोरी रही हैं। फैंस ही नहीं स्टार्स भी मलिक फैमिली को लेकर रिएक्ट करता नजर आ रहा है। शो से बाहर जाने के बाद पायल भी एक के बाद एक खुलासे करती दिख रही हैं। इसी बीच अब पायल ने राखी को जमकर लताड़ा है और उसकी फैमिली से दूर रहने की चेतावनी दी है।

राखी सावंत पर भड़कीं पायल

दरअसल, राखी लगातार पायल को इंसाफ दिलाने की बात सोशल मीडिया पर करती नजर आई हैं। ऐसे में अब पायल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर राखी सावंत को जमकर खरी खोटी सुनाई। पायल ने कहा, 'आज मैं एक खुलासा करने वाली हूं, एक बहुत बड़ी हस्ती का। हस्ती इसलिए कह रही हूं क्योंकि वो बहुत ज्यादा चर्चा में रहती हैं और चर्चा में रहती हैं अपनी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से क्योंकि वो अपने आपको बड़ी क्वीन समझती हैं, बड़ी मॉडल समझती हैं, बड़ी एक्ट्रेस समझती हैं। तो आज मैं आपको बताना चाहती हूं कि शायद आपके पास काम नहीं है, इसलिए कोई भी मुद्दा उठाती हैं उस वीडियो बनाकर छोड़ देती हैं। जी हां! मैं बात कर रही हूं राखी सावंत की। आजकल उन्होंने हमारी फैमिली को टारगेट किया है और उनका कहना है कि वो मुझे इंसाफ दिलाना चाहती हैं।'

मेरे पास है राखी सावंत का रिकॉर्डिंग...

इसके बाद पायल आगे कहती हैं, 'मेरी बहन मुझे तेरे इंसाफ की जरूरत नहीं है। तू उन नौजवानों के साथ इंसाफ कर दे जिसके साथ तूने एक दो तीन चार मुझे नहीं पता कितनी शादी की है। जब आप हमारी फैमिली को टारगेट कर रहे हो अरमान को गाली दे रही हो तो मैंने आपसे मदद मांगी। मुझे आपसे कोई लेना देना नहीं है, पर ये मेरी आखिरी वीडियो नहीं होगी अगर तुमने दोबारा वीडियो बनाई तो मैं सबूत के सामने आऊंगी और सबको बताऊंगी कि आप कॉन्ट्रोवर्सी के लिए ये सब कर रही हो। क्योंकि आपका एक रिकॉर्डिंग मेरे पास है, जिसमें आप बोल रही हो कि उस लड़के का नाम मैंने गलत ले लिया है, उसे कट कर देना। वे रिकॉर्डिंग मेरे पास है और अगर आप सब चाहते है कि मैं उसे अपने दूसरे वीडियो में दिखाऊंगी। जिस बंदे के बारे में राखी बात कर रही हैं उन्हें उसका नाम तक पता नहीं। आप खुद दुबई में जाकर बैठी हो क्यों ये सबको पता है मुझे बताने की जरूरत नहीं।'

 

ये भी पढ़ें:जब पुराने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी पायल मलिक, कहा था- पति का कोई डर नहीं…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें