Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Payal Malik Apologize After Hearing Vishal Pandey Parents in weekend ka vaar said i gave wrong statement

Bigg Boss OTT 3: विशाल के मां-बाप के बिग बॉस में आने के बाद बदले पायल मलिक के सुर, बोलीं- मेरी तरफ से माफी…

  • Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Vlog: पायल मलिक ने अपने व्लॉग में माफी मांगी है। उन्होंने ये माफी तब मांगी जब बिग बॉस ओटीटी-3 में विशाल के मां-बाप ने अपने बेटे को सपोर्ट किया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 July 2024 10:45 AM
share Share
Follow Us on

पायल मलिक ने अपने नए व्लॉग में माफी मांगी है। दरअसल, पिछले वीकेंड का वार में पायल की मुलाकात शो के होस्ट अनिल कपूर से हुई थी। अनिल कपूर ने स्टेज पर खड़ी पायल की बात घरवालों से करवाई थी और पायल ने विशाल की क्लास लगाई थी। पायल ने कहा था, ‘विशाल आपने कहा था कि मैं गिल्टी हूं। फिर आपने कहा कि मैं ऐसे ओपन में नहीं बोल सकता मैं कान में बताता हूं। आप अगर ये बात सीधे कृतिका से बोलते तो वो गलत नहीं लगता, लेकिन आपने कान में बोला कि भाभी मुझे अच्छी लगती हैं।’ 

विशाल के माता-पिता ने क्लियर की बातें

पायल के ये कहने के बाद अरमान भड़क गए और उन्होंने विशाल के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। बिग बॉस के घर के बाहर ये चर्चा का विषय बन गया। ऐसे में इस बार वीकेंड का वार में विशाल के मां-बाप को बुलाया गया। विशाल के मां-बाप ने कहा, ‘जो पायल जी ने बोला वो विशाल का स्टेटमेंट था ही नहीं। कृतिका जी, विशाल ने आपसे कहा था कि भाभी आप बिना मेकअप के सुंदर लगती हैं। यही चीज विशाल ने लवकेश के कान में बोली कि भाभी सुंदर हैं और उसके बाद उसने ये भी कहा कि इन ए गुड वे (अच्छे वे में बोल रहा हूं)।’

पायल ने मानी अपनी गलती

विशाल के मां-बाप के बयान के बाद पायल ने अपने व्लॉग में माफी मांगी। पायल ने कहा, ‘आज के एपिसोड में सब कुछ क्लियर हो गया है। अरमान जी ने उस थप्पड़ के लिए माफी मांगी ली है और मेरी तरफ से भी माफी। मैं ये कहना चाहती हूं कि मेरा एक वर्ड वो सेंटेंस जो था चेंज हो गया था और साथ ही साथ मेरे जो बोलने का टोन था वो सही नहीं था। मुझे थोड़ा शांत होकर उससे पूछना चाहिए था तो मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अब ये टॉपिक इन लोगों ने खत्म कर दिया है तो आप भी इस टॉपिक को खत्म करो। इसे और मत उछालो। जब विशाल बाहर आएगा तब हम खुद एक बार उससे बात करेंगे और सब ठीक करेंगे।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें