Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 New Promo Elvish Yadav And Faisal Shaikh Aka Mr Faisu Fight In Front Of Anil Kapoor Video Viral

Bigg Boss OTT 3: वीकेंड का वार में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, अनिल कपूर के सामने ही भिड़े एल्विश यादव और फैजल शेख

  • आज के एपिसोड में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव और फैजल शेख अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। इसी बीच अब वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनिल कपूर के सामने ही एल्विश और फैजल शेख एक दूसरे पर ताना मारते नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 07:11 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो को शुरू हुए चार हफ्ते हो चुके हैं। ऐसे में अब तक घर के 6 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो से बीते दिनों देश के जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया को एविक्ट कर दिया गया है, जो हर किसी के लिए काफी शॉकिंग रहा। वहीं, आज के एपिसोड में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव और फैजल शेख अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। इसी बीच अब वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनिल कपूर के सामने ही एल्विश और फैजल शेख एक दूसरे पर ताना मारते नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो एक बात तो साफ है कि आज का एपिसोड काफी ब्लास्टिंग होने वाला है।

अनिल ने किया एल्विश और फैजल का स्वागत

'बिग बॉस ओटीटी 3' के वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। शो पर एल्विश अपने जिगरी यार लवकेश कटारिया को सपोर्ट करने पहुंचे हैं तो फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू, अदनान शेख को। शो में जैसे ही एल्विश और फैजल ने एंट्री की मंच का पूरा माहौल ही बदल गया। अनिल कपूर ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ दोनों का स्वागत किया। अनिल, एल्विश से कहते हैं कि क्या फेम कमाया। इसके बाद वो अनिल फैजल से पूछते हैं, 'क्या लगता है अदनान गेम सही खेल रहा है।' इस पर फैजल ने कहा कि वो मेरा दोस्त है तो 100 प्रतिशत सही खेल रहा है।

अनिल कपूर के सामने ही भिड़े एल्विश-फैजल

फैजल की बात सुनते ही एल्विश यादव फटाक से बोलते हैं, 'झूठ बोल रहा है सर बेकार गेम खेल रहा है। ये सुनते ही फैजल कहते हैं कि सर इन को ही चार से पांच दिन लगाए गए थे अपनी पर्सनैलिटी को दिखाने में।। फैजल की इस बात पर एल्विश का पारा हाई हो जाता है। इस पर एल्विश कहते हैं, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि चार पांच दिन कौन से हैं। मुझे तो घंटे लगे थे सर, घंटा भी नहीं लगा। सीजन कोई भी किस्सा राव साहेब का होगा।' शो का प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर लगातार फैंस कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट बयां कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें