Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss ott 3 naezy said sana makbul crossed line with ranvir shorey in anil kapoor show bigg boss

Bigg Boss OTT 3: मुझे ट्रॉफी नहीं मिली मुझे वही अच्छा लगा, नेजी बोले- सना ने रणवीर भाई के साथ क्रॉस की थी लाइन

  • Bigg Boss OTT 3: नेजी ने कहा कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में रणवीर शौरी के साथ-साथ सना मकबूल ने भी लाइन क्रॉस की थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

नेजी बहुत खुश हैं। नेजी को ट्रॉफी न जीत पाने का कोई मलाल नहीं है। नेजी ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं टॉप-2 में पहुंच गया, मेरे लिए वही मेरी जीत है। मुझे ट्रॉफी नहीं मिली मुझे वही अच्छा लगा कि नहीं मिली ट्रॉफी। क्योंकि मेरा मकसद वो था ही नहीं। मेरा मकसद था कि मैं धैर्य रखकर विनम्रता के साथ मैं गेम खेलूं जो एक मिसाल बने। लोग देखकर समझें कि बिग बॉस का खेल ऐसे भी खेला जा सकता है।’ इसके अलावा नेजी ने सना मकबूल के बारे में भी बात की।

रणवीर के बारे में क्या बोले नेजी?

नेजी से इंटरव्यू में पूछा गया, ‘सना ने कहा है कि रणवीर शौरी महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं। क्या आप इस बात से सहमत हैं?’ सिद्धार्थ कन्नन के सवाल का जवाब देते हुए नेजी ने कहा, ‘जी! मुझे ऐसा लगता है कि रणवीर भाई एक मैच्योर और एक्सपीरियंस्ड इंसान हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा देखा है। उन्हें सबसे ज्यादा समझ है और अगर उन्होंने लाइन क्रास की है तो मुझे ऐसा लगता है कि वो गलत हैं। लेकिन लड़की को भी ऐसा नहीं करना चाहिए।’

सना मकबूल के बारे में की बात

इसके बाद, नेजी से पूछा गया, ‘क्या आपको लगा कि सना मकबूल ने भी लाइन क्रॉस की थी?’ नेजी बोले, ‘जी! मुझे लगा। मैंने उन्हें भी बोला था कि वो बड़े हैं और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। दोस्ती कर लो। मैंने दोनों से कहा कि दोस्ती कर लो। लेकिन रणवीर भाई ने कहा कि नहीं! ये झगड़ा अब ऐसे लेवल पर पहुंच गया है जहां चीजें ठीक नहीं हो सकती हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें