Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Naezy REACTS On Being Compared With Bigg Boss 16 Winner MC Stan

Bigg Boss 16 विनर एमसी स्टेन से अपनी तुलना पर नेजी ने किया रिएक्ट, कहा- उसकी पर्सनालिटी...

  • सना और नेजी के बीच ट्रॉफी को लेकर आखिरी तक तगड़ी टक्कर थी। शो की ट्रॉफी भले ही नेजी के हाथों से निकल गई, लेकिन वो अपनी बेस्ट फ्रेंड सना के विनर बनने से बेहद खुश हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' खत्म हो चुका है। शो की विजेता एक्ट्रेस सना मकबूल बनीं। उन्होंने बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख की बड़ी रकम भी अपने नाम किया। शो के फर्स्ट रनर अप नेजी रहे। सना और नेजी के बीच ट्रॉफी को लेकर आखिरी तक तगड़ी टक्कर थी। शो की ट्रॉफी भले ही नेजी के हाथों से निकल गई, लेकिन वो अपनी बेस्ट फ्रेंड सना के विनर बनने से बेहद खुश हैं। ग्रैंड फिनाले के बाद नेजी ने अपने हर इंटरव्यू में सना की जमकर तारीफ की है और उनके विनर बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए। इसी बीच एक इंटरव्यू में नेजी ने बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन से तुलना करने पर रिएक्ट किया। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने...

विनर की ट्रॉफी हाथ से निकलने पर बोलों नेजी

बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में नेजी ने कई सवालों के जवाब खुलकर दिए। इसी बीच नेजी से पूछा गया कि आप सना मकबूल के विनर बनने पर खुश हैं। विनर की ट्रॉफी आपके हाथ से निकल गया कैसा फील कर रहे हैं। इस पर नेजी ने कहा कि सना उनकी अच्छी दोस्त हैं। उनके जीतने पर वो बेहद खुश हैं। मैं टॉप 2 में आया इसी से मैं बहुत खुश हूं। मैं जो चाहता था वो मुझे यहां तक आकर भी मिला। यही मेरे लिए काफी है।

एमसी स्टेन से तुलना किए जाने पर नेजी ने किया रिएक्ट

इसी दौरान इंटरव्यू में जब एमसी स्टेन से नेजी की तुलना की गई तो उन्होंने बहुत ही सटीक जवाब दिया। पत्रकार ने नेजी से कहा कि कई लोगों ने आपको एमसी स्टैन की तरह देखा। उन्होंने भी पूरा सीजन बहुत ही शांती से खेला जैसे आपने खेला। इस पर आप क्या कहेंगे। नेजी से इस पर जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम सेम हैं वो अलग पर्सनालिटी है मैं अगल पर्सनालिटी हूं। मुझे जैसा खेलना था मैं खेला उसको जैसा खेलना था वो खेला। तो हम लोगों में बहुत अंतर है। मैं अलग हूं वो अलग है। हिप हॉप एक कॉमन चीज है, लेकिन हम दोनों लोग काफी अलग चीज हैं।’

ये भी पढ़ें:पूजा भट्ट संग मारपीट के सवाल पर भड़के रणवीर शौरी, कहा- बस हो गया या....

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें