Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Naezy Father Speaks Son s game told who should he beware wo acha khel raha lekin

Bigg Boss OTT 3 के घर में नेजी को किन लोगों से बचकर रहना चाहिए? रैपर के पिता बोले- वो अच्छा खेल रहा लेकिन…

  • Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट नेजी के पिता ने अपने बेटे के गेम के बारे में बात की है। आइए जानते हैं क्या बोले नेजी के पिता।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Latest Episode: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 हर बीतते एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस बीच घर के सदस्य नेजी के पिता ने अपने बेटे के खेल को लेकर कमेंट किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि नेजी घर में कैसा खेल खेल रहे हैं और साथ ही नेजी को घर में किन लोगों से बचकर रहना चाहिए।

नेजी के खेल पर क्या बोले रैपर के पिता

टेली मसाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में नेजी के पिता अपने बेटे के गेम के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। नेजी के पिता से पूछा गया कि उन्हें नेजी का गेम कैसा लग रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए नेजी के पिता ने कहा कि वैसे तो वो अच्छा खेल रहा है, लेकिन और बारीकियों को देखकर उसे खेल खेलना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। वहीं, जब नेजी के पिता से पूछा गया कि उसे किससे बचकर खेलना चाहिए। इसपर नेजी के पिता ने कहा कि वैसे तो माशाल्लाह वो समझदार है, लेकिन जो लोग पीठ पीछे बात करते हैं उन लोगों से थोड़ा होशियार रहना चाहिए और थोड़ा सा समझ के खेलना चाहिए।

 

घर में रह गए कौन-कौन से सदस्य?

बिग बॉस के घर में आखिरी हफ्ते वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए अदनान और सना सुल्तान बेघर हुई थीं। वहीं, इस वक्त घर में रणवीर शौरी, अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी पायल मलिक, सना मकबूल, साई केतन राव, शिवानी कुमारी, विशाल पांडे, नेजा और लवकेश बचे हैं।

नेजी के घर में कैसे हैं रिश्ते

घर में नेजी के रिश्तों की बात करें तो नेजी की दोस्ती साई केतन राव और सना मकबूल के साथ है। नेजी की घर में लगभग हर व्यक्ति से अच्छी बात होती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अरमान मलिक नेजी पर निशाना साथ रहे हैं। आज यानी 24 अप्रैल के एपिसोड में भी नेजी और अरमान के बीच बहस देखने को मिली।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें