Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Naezy And Lovekesh Kataria Get Into A Physical Fight In Anil Kapoor Show Watch Video

Bigg Boss Ott 3: तेरे मुंह पर थूकूंगा...,नैजी और लवकेश के बीच जमकर हुआ झगड़ा, धमकी देते हुए कहा- तेरी औकात नहीं की...

  • बीते दिनों शो पौलोमी दास को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब घर में 13 कंटेस्टेंट बचे हैं। इसी बीच घर में घमासान मचा हुआ है। लवकेश कटारिया और रैपर नैजी के बीच जमकर झगड़ा हुआ।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 05:43 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घर के अंदर कॉम्पिटिशन के साथ कंटेस्टेंट के बीच तगड़ा बवाल देखने को मिल रहा है। बीते दिनों शो पौलोमी दास को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब घर में 13 कंटेस्टेंट बचे हैं। इसी बीच घर में घमासान मचा हुआ है। बीते दिनों लवकेश कटारिया और रैपर नैजी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर अपशब्द कहें। झगड़े के दौरान सभी घरवाले उन्हें संभालते नजर आए।

नैजी और लवकेश के बीच हुआ जमकर बवाल

'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में बीते रोज काफी बवाल देखने को मिला। यूट्यूबर लवकेश कटारिया और रैपर नैजी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। उनका झगड़ा यहां तक पहुंच गया कि उन्होंने एक दूसरे को सरेआम मारने तक की धमकी दे डाली। लवकेश और नैजी एक दूसरे के कहते हैं कि तू है कौन? ऐसे में नैजी लव को कहते हैं जा भैंस चरा, दूध निकाल। इस पर लव ने गुस्से में नैजी को कहा कि वो उसे रैपटा यानी चांटा मारेंगे। ये सुनते ही नैजी को काफी गुस्सा आता है वो कहते हैं कि रैपटे मारेगा।

तेरे मुंह पर च्युइंग गम खाकर थूकूंगा

इसके बाद नैजी को इतना गुस्सा आता है कि वो लवकेश से कहते हैं कि तेरी औकात नहीं है। चने तेरे मुंह पर च्युइंग गम थूंकूंगा। बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों को सभी घरवाले अलग करते और समझाते नजर आते हैं। सना मकबूल बार-बार दोनों को अलग करती नजर आईं, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थे। दोनों ने जमकर एक-दूसरे को सुनाया। अब देखना ये होगा कि क्या बिग बॉस उनके इस बर्ताव पर उन्हें सजा देंगे या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें