Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Luv Kataria Armaan Malik Vada Pav Girl Nominated Who Will Out From Show

Bigg Boss Ott 3 : लव कटारिया, अरमान मलिक और वड़ा पाव गर्ल पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, कौन होगा इस हफ्ते बाहर

बिग बॉस ओटीटी 3 में नीरज के जाने के बाद अब फिर नॉमिनेशन टास्क होने वाला है जहां 7 लोग नॉमिनेट होंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 09:13 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले हफ्ते ही बॉक्सर नीरज गयोत बाहर हो गए हैं। नीरज के जाने से कई लोग हैरान हुए हैं। सोशल मीडिया पर सभी ने इस पर निराशा जताई है, लेकिन अब उनके जाने के बाद ही एक बार फिर घर के कई कंटेस्टेंट्स के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। जी हां दोबारा नॉमिनेशन टास्क होने वाला है और अब 1 या 2 नहीं बल्कि 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने वाले हैं।

कौन हुए नॉमिनेट

बिग बॉस से जुड़ी खबर शेयर करने वाले द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं जिसमें लव कटारिया, चंद्रिका दिक्षित और अरमान मलिक शामिल हैं। वहीं एक नाम दीपक चौरसिया का भी सामने आया है। लेकिन बाकी 3 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने नहीं आए हैं।

विशाल-अरमान की लड़ाई

वहीं शो में आज एक बड़ा हंगामा भी दिखने वाला है। शो में अरमान और विशाल पांडे की लड़ाई होने वाली है। दरअसल, अरमान सभी को काम देते हैं। वहीं विशाल को रात का खाना बनाने की ड्यूटी दी जाती है। वह बोलते हैं कि रोटी अच्छी बननी चाहिए तो विशाल कहते हैं कि जैसी बनी होगी वैसी ही होगी। इस पर अरमान कहते हैं कि जो ड्यूटी दी है वो करना पड़ेगा तो इस पर विशाल चिल्लाते हुए कहते हैं कि किसी के बाप का नौकर नहीं हूं।

अरमान कहते हैं चमचा तो विशाल कहते हैं कि चमचा क्या करता है दिखाता हूं। वहीं जब अरमान उन्हें मच्छर बोलते हैं तो वह जवाब देते हैं कि मच्छर ऐसा काटेगा न कि डेंगू से तिलमिला जाओगे। अब इस लड़ाई के बाद क्या होगा यह गुरुवार के एपिसोड में पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें