Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Won 4th Week Boss Meter May Be He Become Bigg Boss OTT 3 Winner

Bigg Boss OTT 3: चौथे हफ्ते का बॉस मीटर जीत जनता के दिलों पर छाया ये कंटेस्टेंट, क्या ले जाएगा विनर की ट्रॉफी?

  • बीते वीकेंड के वार में बिग बॉस हाउस में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यूट्यूबर अदनान शेख की एंट्री हुई है। इसी बीच अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' के चौथे हफ्ते के बॉस मीटर का रिजल्ट सामने आ चुका है। इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर आपको भी झटका लगने वाला है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 12:41 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3 Boss Meter Winner: 'बिग बॉस ओटीटी 3' तेजी से आगे बढ़ रहा है। शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है कंटेस्टेंट के बीच कॉम्पिटिशन और भी तगड़ा होता जा रहा है। शो से अब तक 5 कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो चुके हैं। ऐसे में बीते वीकेंड के वार में बिग बॉस हाउस में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यूट्यूबर अदनान शेख की एंट्री हुई है।इसी बीच अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' के चौथे हफ्ते के बॉस मीटर का रिजल्ट सामने आ चुका है। इस कंटेस्टेंट का नाम सुनकर आपको भी झटका लगने वाला है। बता दें कि इसने अदनान के नाम में दम कर रखा है।

इसने जीता चौथे हफ्ते का बॉस मीटर

'बिग बॉस ओटीटी 3' के चौथे हफ्ते के बॉस मीटर के विनर का रिजल्ट सामने आ चुका है। पहले हफ्ते के विनर लवकेश कटारिया रहें। वहीं, अब दूसरे हफ्ते ये खिताब रैपर नैजी ने अपने नाम किया। ऐसे में अब चौथे हफ्ते के बॉस मीटर का रिजल्ट सामने आ चुका है। इसके किसी और ने नहीं बल्कि लवकेश कटारिया ने जीता है। कटारिया ने एक बार फिर से बाजी मारी है। उन्होंने अरमान मलिक, रणवीर शौरी, साईं केतन राव और अदनान शेख जैसे कंटेस्टेंट को पछाड़कर विनर का खिताब अपने नाम किया। यूट्यूबर के बॉस मीटर जीतने से उनके फैंस काफी खुश हैं। सभी सोशल मीडिया पर नेजी को बधाई दे रहे हैं।

लवकेश और अदनान के बीच छिड़ी है जंग

बिग बॉस में एंट्री करने के साथ ही अदनान शेख ने तय कर लिया था कि वो अपने दोस्त विशाल पांडे को लवकेश कटारिया से दूर रखेंगे। अदनान ने उस क्लिक को देखने के बाद काफी भड़के हुए हैं, जिसमें कटारिया, कृतिका वाले विवाद के बाद अरमान से कहता है कि अगर मैं होता तो थप्पड़ मार देता। इसी के बाद ही अरमान ने उसे थप्पड़ मारा था। यही नहीं, अदनान और एल्विश यादव के बीच पहले से ही दुश्मनी चली आ रही है। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर कमेंट बाजी करते नजर आते हैं। ऐसे में एल्विश के बेस्ट फ्रेंड लवकेश के साथ उनकी दोस्ती होनी थोड़ी मुश्किल लग रही है। हालांकि, विशाल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दोनों के बीच सब ठीक रहे।

 

ये भी पढ़ें:राजश्री ने वीडियो शेयर कर अरमान से किया सवाल, कहा- जब कृतिका ने बुजुर्ग के साथ..

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें