Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria Takes Dig At Armaan Malik For Nominate Him Says Jo Apni Biwi ka Naa Ho Saka Woh

Bigg Boss Ott 3: अरमान मलिक की इस हरकत पर भड़के लवकेश कटारिया, कहा- 'जो अपनी बीवी का नहीं हुआ वो...'

  • अरमान मलिक शो के नए 'हेड ऑफ द हाउस' बने, जिन्हें 4 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया गया। ऐसे में अरमान ने घर के चार लोगों को नॉमिनेट किया। इस बात से घर का माहौल काफी गरमा गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 05:38 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अनिल कपूर के शो में हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के मिल रहा है। इस शो में सबसे ज्यादा अगर कोई सुर्खियों में बना हुआ है तो वो है दो बीवियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक। शो में अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए थे। हालांकि अरमान की पहली पत्नी पायल दूसरे हफ्ते ही शो से बाहर होई थीं। वहीं, हाल ही में देखा गया कि पुराने नॉमिनेशन कैंसिल करने के बाद अब नए नॉमिनेशन टास्क की घोषणा की। ऐसे में अरमान मलिक शो के नए 'हेड ऑफ द हाउस' बने, जिन्हें  4 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का अधिकार दिया गया। ऐसे में अरमान ने घर के चार लोगों को नॉमिनेट किया। इस बात से घर का माहौल काफी गरमा गया। ऐसे में कटारिया ने अरमान के जो कहा उससे पूरे घर में बवाल मच गया।

इन चार को अरमान ने किया नॉमिनेट

 'बिग बॉस ओटीटी 3' (18 जुलाई) के आज रात के एपिसोड में एक नाटकीय मोड़ आया। 'हेड ऑफ द हाउस' की पावर हाथ में आते ही अरमान मलिक इस वक्त सातवें आसमान में हैं। अरमान के पास चार लोगों को नॉमिनेट करने की पावर थी। ऐसे में उन्होंने बिना सोचो समझे अपनी पुरानी दुश्मनी निकालते हुए सबसे पहले विशाल पांडे को नॉमिनेट किया। इसके बाद उन्होंने लवकेश कटारिया, सना मकबूल और सना सुल्ताना को नॉमिनेशन लिस्ट में डाला। इस बात से घर में एक अलग ही जंग छिड़ गई है। कंटेस्टेंट के बीच काफी बवाल देखने के मिल रहा है।

कटारिया ने अरमान की वफादारी पर कमेंट किया

नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट अरमान मलिक पर काफी भड़के हुए हैं। कई को उम्मीद नहीं कि जो अरमान अपनी दोस्ती का दावा करता था उसी ने पावर मिलते ही उन्हें नॉमिनेट कर दिया। ऐसे में लवकेश कटारिया ने मौके का फायदा उठाते हुए मलिक की वफादारी पर कटाक्ष किया और एक तीखी टिप्पणी की। लवकेश ने गुस्से में कहा, 'जो अपनी बीवी का न हो सका वो किसी और का क्या होगा?' कटारिया की टिप्पणी मलिक की दो शादियों को लेकर थी, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पत्नी पायल को बिना बताए कृतिका से दूसरी शादी की।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें