Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Lovekesh Kataria Now Reveal Big Secret Of Vishal Pandey For Kritika Malik

Bigg Boss Ott 3 : लवकेश कटारिया ने अब कृतिका मलिक को लेकर खोली विशाल पांडे की पोल, कहा- इसने कहा था कि अरमान तो…

विशाल पांडे और लवकेश कटारिया की दोस्ती की अब तक तारीफ होती रहती थी, लेकिन अब इनकी दोस्ती में दरार दिख रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां कब दोस्त, दुश्मन बन जाएं और दुश्मन, दोस्त बन जाए नहीं पता। इस सीजन शो के शुरुआत से लवकेश कटारिया और विशाल पांडे के बीच अच्छा बॉन्ड है। धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने और फिर दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। कई बार दोनों की जोड़ी को ट्रोल किया जाता है। लेकिन अब लगता है कि इनकी दोस्ती शो के फिनाले तक पहुंचते-पहुंचे टूट रही है।

लवकेश-विशाल में अनबन

दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें विशाल, लवकेश और शिवानी कुमारी एक-दूसरे के खिलाफ बोलते हैं। प्रोमो में लवकेश और शिवानी, विशाल के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं। इस दौरान लवकेश ने विशाल को लेकर शॉकिंग खुलासा किया।

सबसे पहले विशाल स्टेज पर जाते हैं और कहते हैं कि लवकेश झगड़ा करते टाइम ऐसा कह देते हैं जो हर्ट कर जाती हैं। जब मुझे लवकेश की बहुत जरूरत थी, उन्होंने मेरा सपोर्ट नहीं किया। वहीं फिर शिवानी बोलती दिखती हैं कि विशाल भैया हमेशा अरमान की बुराती करते रहते हैं।

विशाल को लेकर खुलासा

इसके बाद लवकेश कहते हैं कि मैंने उस वक्त स्टैंड इसलिए नहीं लिया क्योंकि बाहर भी विशाल ने कहा था अरमान तो किस्मत वाले हैं। अब दोनों की इन बातों को सुनकर लग रहा है कि इनकी दोस्ती में दरार आ गई है।

वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें लवकेश, किचन से बोलते हैं कि ये आलस फैला रहा है। काम नहीं करता। इस पर विशाल नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि दोबारा मुझसे ऐसे मत बात करियो। भाड़ में जाओ, तभी लवकेश कहते हैं तू भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें