Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Lovekesh Kataria Friends Give Threat To Sai Ketan Rao Says Bahar Aakar Mil Ab

Bigg Boss Ott 3 : लवकेश कटारिया के दोस्तों ने साई केतन राव को दी धमकी- शुक्र है घर के अंदर है, बाहर होता तो…

लवकेश कटारिया और साई केतन राव के बीच शो के शुरुआत से अच्छा बॉन्ड नहीं है। वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हो गई।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 08:09 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में लवकेश कटारिया और साई केतन राव के बीच लड़ाई हुई। बात इतनी बढ़ गई थी कि साई तो लवकेश को मारने तक चले गए थे। हालांकि फिर बाकी कंटेस्टेंट्स ने उन्हें रोक दिया। अब इस लड़ाई पर लवकेश के दोस्त और मां का रिएक्शन आया है। लवकेश की मां कहती हैं कि बहुत गंभीर लड़ाई हुई है। ऐसा लग रहा था मार ही देगा। साई ने पहले खुद गाली दी और फिर बात मारपीट तक आ गई। बोल रहा है कि बाहर आ जा, हां तो आ जा फिर।

लवकेश के दोस्तों की धमकी

इसके बाद लवकेश के दोस्त बोलते हैं कि देख जितना प्रधान बनना है बन ले, ये तो घर के अंदर की बात थी। शुक्र मना घर के अंदर था, बाहर नहीं। बाहर होता तो...। तभी दूसरा दोस्त बोलता है पहले तो तुमने गाली दी और अगर गाली देते हो तो सुनने की भी क्षमता रखो।

साई से बोले बाहर मिल

दोस्त फिर आगे बोलते हैं कि तू दिख नहीं रहा था इसलिए शो में दिखने के लिए लवकेश कटारिया के साथ लड़ाई की। रही बात औकात दिखाने की तो मुंबई में मिल लेंगे, फिनाले पर भी और उसके बाद भी। जब जहां मिलना है बता दियो, देख लेंगे। तू बस बता दियो।

देखते हैं कि इस लड़ाई पर लवकेश के क्लोज फ्रेंड एल्विश यादव क्या कहते हैं। एल्विश अपने दोस्त लवकेश के सपोर्ट में हमेशा खड़े रहते हैं और अब इस लड़ाई पर उनका क्या रिएक्शन होगा सभी को बस इसका इंतजार है।

क्यों हुई लड़ाई

दरअसल, सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठे होते हैं कि तभी साई और लवकेश के बीच बहस हो जाती है। इसके बाद साई उन्हें गाली दे देते हैं और फिर लवकेश भी देते हैं। साई को गुस्सा आ जाता है और वह तेजी से लवकेश को मारने के लिए भागते हैं। साई शायद सच में मार ही देते अगर सही वक्त पर रणवीर शौरी बीच में नहीं आते। वहीं इसके बाद भी साई का गुस्सा शांत नहीं होता। वह अपनी शर्ट उतारते हैं। कुर्सी उठाकर फेंक देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें