Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Lovekesh Kataria Become New Agent In Anil Kapoor Show After Payal Malik Eviction

Bigg Boss Ott 3: पायल मलिक के बाहर होते ही इस कंटेस्टेंट को मिला फायदा, हाथ आई बड़ी पावर, अब घरवालों के खुले एक-एक राज?

  • शो में 14 खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर है। हर कोई जीत के लिए एक-दूसरे को हराने में जुटी है। इसी बीच अब घर का एक खास कंटेस्टेंट जनता का नया एजेंट बना है, जो घरवालों की पोल खोलता नजर आएगा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 08:14 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3 Anil Kapoor Show: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ये दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। शो में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी, जिसमें से पहले हफ्ते ही दो को एलिमिनेट कर दिया गया। नीरज गोयत के बात अब वीकेंड का वार में पायल मलिक को शो से बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब शो में 14 खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर है। हर कोई जीत के लिए एक-दूसरे को हराने में जुटी है। इसी बीच अब घर का एक खास कंटेस्टेंट जनता का नया एजेंट बना है, जो घरवालों की पोल खोलता नजर आएगा।

ये कंटेस्टेंट बना नया एजेंट

'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री के साथ ही सना सुल्ताना को घर का जनता का एजेंट बनाया गया था। सना के बाद ये पावर साईं केतन राव के हाथ लगी और उन्हें भी जनता का एजेंट बनने का मौका मिला। ऐसे में अब सना और साईं के हाथ से ये पावर निकल कर किसी और के पास चली गई है। दूसरे हफ्ते बाहर वाला एजेंट कोई और नहीं बल्कि, लवकेश कटारिया बने हैं। ये पावर अब उनके हाथ लगी है। लव इस हफ्ते घर के नए एजेंट होंगे, जो घरवालों की हर छोटी से बड़ी हरकत पर नजर रखेंगे। ऐसे में अब एक बात तो क्लियर हो गई है कि घरवालों को लव से बचकर रहना होगा।

अब इन 14 के बीच होगी कांटे की टक्कर

'बिग बॉस ओटीटी 3' में बॉक्सर नीरज गोयत और पायल मलिक के बाहर होने के बाद अब शो में सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, रैपर नैजी और मुनीषा खटवानीबचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें