Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Lovekesh Eviction First Blog Slams Makers says Will Talk with proves wants Sana Makbul for win

Bigg Boss OTT 3: लवकेश ने खुद के एविक्शन को बताया गलत, खोलेंगे शो के कौन से राज? कहा- सबूतों के साथ...

  • बिग बॉस ओटीटी 3 से लवकेश घर से बेघर हो गए हैं। बेघर होने के बाद, लवकेश का पहला व्लॉग आ गया है। उन्होंन व्लॉग में अपने एविक्शन को गलत बताया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 शो फिनाले से बस एक कदम दूर है। बीते एपिसोड में लवकेश कटारिया और अरमान मलिक घर से बेघर हो गए। जहां, अरमान मलिक का एविक्शन जनता की वोटिंग पर हुआ है। वहीं, लवकेश को घरवालों की वोटिंग के आधार पर घर से बेघर किया गया। सोशल मीडिया पर लवकेश के एविक्शन की चर्चा है। लोगों का कहना है कि लवकेश को घर से गलत तरीके से निकाला गया है। घर से बेघर होने के बाद लवकेश ने अपना पहला व्लॉग भी अपने फैंस के लिए अपलोड कर दिया है। 

विशाल और मुनीषा के साथ किया व्लॉग

लवकेश ने अपने व्लॉग में अपने सभी फैंस को उन्हें सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू कहा। इसी के साथ, लवकेश ने भी कहा कि उनका एविक्शन गलक तरीके से किया गया। लवकेश के व्लॉग में उनके दोस्त विशाल पांडे और मुनीषा भी नजर आईं। इसके अलावास व्लॉग में लवकेश के कुछ घर के बाहर के दोस्त भी नजर आए। उनके दोस्तों ने भी मेकर्स पर सवाल उठाया है। 

सना मकबूल को जीतते देखना चाहते हैं लवकेश

लवकेश ने विशाल को फ्रेम में लेते हुए कहा कि जनता के वोट्स से तो नहीं निकाल पाए। इसी के साथ, उन्होंने कहा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। इस व्लॉग में लवकेश ने कहा सना मकबूल के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वो सना मकबूल को जीतते देखना चाहते हैं। 

शो के फिनाले में परफॉर्म करेंगे लवकेश

लवकेश ने कहा कि वो शो के बारे में आराम से बैठ कर बात करेंगे। यूट्यूबर ने कहा कि क्या गलत, क्या सही सबके बारे में आराम से सबूतों के साथ बात करूंगा। लवकेश ने कहा कि वो आनेवाले व्लॉग्स में शो से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात करेंगे। अपने इसी व्लॉग में लवकेश ने कहा कि मैनें कुछ लोगों के कमेंट्स देखे कि शो में मेरे साथ गलत हुआ। लोगों ने मुझे फिनाले में परफॉर्म ना करने के लिए भी कहा है, लेकिन वो फिर भी शो के फिनाले में परफॉर्म करेंगे क्योंकि वो शो की इज्जत करते हैं और वो इज्जत गिरनी नहीं चाहिए। लवकेश ने बताया कि फिनाले में उनकी दो परफॉर्मेंस होंगी। 

लवकेश ने मेकर्स पर लगाए आरोप

वहीं, व्लॉग में नजर आए उनके बाहर के दोस्तों में से एक ने कहा कि इन्होंने (बिग बॉस) निचोड़ कर फेंकने वाला काम कर दिया। बस क्योंकि उन्हें डर था कि लवकेश पास ट्रॉफी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैनें कोई भी ऐसा सीजन नहीं देखा जिसमें इतनी इन-हाउस वोटिंग हुई हो। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें