Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Live feed Lovekesh Kataria Upset With Sana Makbul and Vishal Pandey

Bigg Boss OTT 3: सना और विशाल से खफा हुए लवकेश, तीनों की दोस्ती में आई दरार

  • Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria: लवकेश कटारिया, सना मकबूल और विशाल पांडे से गुस्सा हो गए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के दर्शकों को लवकेश कटारिया, सना मकबूल, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी की दोस्ती बहुत पसंद आ रही है। हालांकि, इस दोस्ती में दरार पड़ चुकी है। लवकेश को सना और विशाल की बातों का बुरा लगने लगा है। जी हां, लाइव फीड के मुताबिक, लवकेश अपने दोस्त विशाल और सना से खफा हो गए हैं। उन्होंने सना और विशाल को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वे दोनों उनकी बात नहीं समझे।

क्या बोले लवकेश?

लवकेश, सना और शिवानी बाथरूम के पास खड़े थे। तब लवकेश ने सना से कहा, ‘तुम दोनों (सना और विशाल) की बहुत बुरी आदतें हैं तीन-चार, मैं बताऊंगा ।’ सना बोलीं, ‘चल बता अभी।’ लवकेश बोले, ‘तेरी और विशाल की मैं आदतें बताता हूं जो बहुत बुरी-बुरी हैं। मेरी बात पूरी सुनना और फिर बोलना। उसने (विशाल) कहा कि हमारा टास्क संचालक के साथ नहीं था। मैं समझ गया, लेकिन मेरे दिमाग में जाे बात थी वो अगर मैंने संचालक से पूछ ली तो उसमें गलत क्या है? तुम लोग मेरी बात क्यों काट देते हो?’

सना ने लवकेश को समझाया

लवकेश आगे बोले, ‘इससे पहले भी मैंने देखा है तुम लोग मेरी बात काट देते हो। मुझे बोलने नहीं देते हो।’ सना बोलीं, ‘तुम बोलो तुम्हें जो बोलना है बस तुम्हारी टाइमिंग खराब होती है।’ लवकेश बोले, ‘तुम लोग हर बार ऐसा ही करते हो। मेरी बात काटते हो। अब मुझे याद नहीं है कब-कब तुम लोगों ने ऐसा किया है। तुम लोगों ने मेरी इमेज बना दी है कि मैं खाना बर्बाद करता हूं। मैं नोटिस करता हूं ये सारी चीजें।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें