Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Kritika Malik Reveals She Attempted Suicide After Accused Of Breaking Best Friend Payal And Armaan Malik

Bigg Boss OTT 3: पायल का घर तोड़ने का आरोप लगने के बाद कृतिका ने की थी सुसाइड की कोशिश, कहा- हम तीनों एक साथ...

  • बीते दिनों बिग बॉस के घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें मीडिया ने कंटेस्टेंट से कई तीखे सवाल किए। इस दौरान सबसे ज्यादा मीडिया के तीखे सवालों का सामना अरमान मलिक और कृतिका मलिक को करना पड़ा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं। शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होने जा रहा है। ऐसे में अब फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। हाल ही में डबल एविक्शन में विशाल पांडे और शिवानी कुमारी के बाहर होने के बाद अब शो में अब 7 लोग बचे हैं, जिनके बीच ट्रॉफी को लेकर तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में बीते दिनों बिग बॉस के घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें मीडिया ने कंटेस्टेंट से कई तीखे सवाल किए। इस दौरान सबसे ज्यादा मीडिया के तीखे सवालों का सामना अरमान मलिक और कृतिका मलिक को करना पड़ा। मीडिया ने कृतिका को 'डायन', बेवफा दोस्त और घर तोड़ने वाली कहा। ये सब सुनकर कृतिका काफी इमोशनल भी हुईं। पायल ने ये भी बताया कि इन शादी के बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

मैंने आत्महत्या का भी किया प्रयास

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने अपनी पत्नी को धोखा देने को लेकर जहां अरमान की जमकर आलोचना की, वहीं, कृतिका पर पायल का घर तोड़ने को लेकर उंगली उठाई। Indianexpress.com ने अरमान से कृतिका पर हावी होने के बारे में पूछा और उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इस बीच, कृतिका से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त की पीठ में छुरा घोंपने पर शर्म आती है। इसका जवाब देते हुए कृतिका ने कहा, 'शुरू में, मैंने खुद को दोषी महसूस किया, हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा, हम तीनों साथ नहीं रह पाए और अलग हो गए थे, और मैंने आत्महत्या का भी प्रयास किया। बाद में, मुझे एहसास हुआ कि मैं अरमान जी के साथ नहीं रह सकती, लेकिन यह केवल पायल की वजह से ही संभव हो पाया।'

फिनाले की रेस में दौड़ रहे हैं ये खिलाड़ी

विशाल पांडे और शिवानी कुमारी से पहले शो से नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, अदनान शेख शो से बाहर हो गये हैं। ऐसे में अब शो में रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका, सना मकबूल, लव कटारिया, साई केतन और नेजी बचे हैं, जो फिनाले में जीत को लेकर आपस में लड़ेंगे।

 

ये भी पढ़ें:मीडिया ने अरमान मलिक से पूछे तीखे सवाल, लाइव टीवी पर फूट-फूटकर रोईं कृतिका मलिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें