Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Kritika Malik Gets Evicted Before Grand Finale Sai Ketan Rao Sana Makbul Ranvir Shorey Naezy Are In Race

Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले पलटा पूरा गेम, शो से बाहर हुए ये दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट

  • ग्रैंड फिनाले में 5 फाइनलिस्ट सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक पहुंचे। वहीं, अब फिनाले से पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। शो से दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का ग्रैंड फिनाले कल यानी 2 अगस्त को है। शो के फिनाले में अब कुछ ही घंटे बाकी है। ग्रैंड फिनाले में  5 फाइनलिस्ट सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक पहुंचे। वहीं, अब फिनाले से पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। शो से दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है। इनके नाम सुनकर आपको भी तगड़ा झटका लगने वाला है।  

फिनाले से पहले आउट हुए ये दो कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले से पहले ही पूरा गेम पलट गया है। शो के दो कंटेस्टेंट को एक रात पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। biggboss__khabri की रिपोर्ट के अनुसार शो से कृतिका मलिक और साई केतन राव को बाहर कर दिया गया है। ये दोनों कंटेस्टेंट ही शो में अच्छा परफॉर्म कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो कृतिका सोशल मीडिया वोटिंग में भी सना मकबूल के बराबर चल रही थीं। ऐसे में साई केतन और कृतिका का शो से बाहर होना फैंस के लिए तगड़ा झटका है।

इन तीन के बीच होगी कांटे की टक्कर

बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। शो में 17 कंटेस्टेंट ने एंट्री की थी, जिसमें से अब तीन कंटेस्टेंट ही बचे हैं। कृतिका मलिक और साई केतन के बाहर होने के बाद फिनाले में सना मकबूल, नेजी और रणवीर शौरी बचे हैं, जिनके बीच विनर की ट्रॉफी को लेकर टक्कर देखने को मिलेगा। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को बाहर कर दिया गया है। इन दोनों से पहले शो से विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, अदनान शेख शो से बाहर हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें