Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Grand Finale Ranvir Shorey Sana Makbul Nafrat Wala romance Task

Bigg Boss OTT 3: ग्रैंड फिनाले में दुश्मनी भूल रणवीर-सना ने की एक-दूसरे की तारीफ, कहा- आप विनर की ट्रॉफी...

  • ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। फाइनलिस्ट के साथ एक्स कंटेस्टेंट भी फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने वाले हैं। शो के नए प्रोमो सामने आ रहे हैं, जिसमें आज अपने वाले एपिसोड की झलकियां दिखाई जा रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 03:18 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Grand Finale: अनिल कपूर का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आज आखिरी दिन है। आज इस शो का ग्रैंड फिनाले है। महीनों इंतजार करने के बाद आज फाइनली इस सीजन को उसका विनर मिल जाएगा। ऐसे में ग्रैंड फिनाले में पांच कंटेस्टेंट ने एंट्री की। इसमें सना मकबूल, साई केतन, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक का नाम शामिल है। ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है।

फाइनलिस्ट के साथ एक्स कंटेस्टेंट भी फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने वाले हैं। शो के नए प्रोमो सामने आ रहे हैं, जिसमें आज अपने वाले एपिसोड की झलकियां दिखाई जा रही हैं। इसी बीच अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें पूरे सीजन एक-दूसरे से लड़ने वाले सना और रणवीर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस प्यार में भी एक खास ट्विस्ट है आइए देखते हैं...

रणवीर ने इस अंदाज में सना की तारीफ

'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अनिल कपूर रणवीर शौरी और सना मकबूल को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। अनिल कहते हैं कि रणवीर और सना हमने पूरे सीजन आप दोनों ने एक-दूसरे का गला पकड़ना चाहा, लेकिन आज हम चाहते हैं कि आप दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़िए। इसके बाद रणवीर, सना का हाथ पकड़कर बोलते हैं, 'मुझे लगता है कि तुम इस दुनिया की सबसे बदसूरत लड़की हो और सबसे बेवकूफ भी।' इस पर सना ने कहा, 'थैंक्यू रणवीर आपने मेरी इतनी रिस्पेक्ट की, शायद इसे मैं सात जन्मों तक नहीं भूल पाऊंगी।' इसके बाद रणवीर कहते हैं कि तुम बहुत ही दयालु हो। इस पर सना कहती हैं कि आप भी ये ट्रॉफी डिजर्व करते हैं।

खूब हंसे घरवाले

सना मकबूल और रणवीर शौरी की बात सुनकर सभी घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं, अनिल कपूर उनका ऐसा प्यार देखकर चकरा जाते हैं। आज ग्रैंड फिनाले में सना, साई, कृतिका और नेजी से मिलने उनके घरवाले आएंगे। सभी अपनों को देखकर इमोशनल होते नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें