Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Grand Finale Promo Kritika Malik Started Crying on seeing mother sana makbul mother sai ketan rao naezy

Bigg Boss OTT 3 Finale: मां के शब्द सुन खुशी से नाच उठीं सना, कृतिका की मां ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी बेटी से कहा…

  • Bigg Boss OTT 3 Grand Finale Promo: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का विनर अनाउंस करने से पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उनसे मिलने बिग बॉस के घर के अंदर गए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 02:42 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स अपने परिवारवालों को देख इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। सना मकबूल अपनी मां से कहती हैं, ‘यहां पर बहुत लोगों ने कुछ-कुछ बोला।’ उनकी मां बोलती हैं, ‘कोई बात नहीं।’ सना कहती हैं, ‘हां! मुझे फर्क नहीं पड़ता। आप रो मत।’ उनकी मां जवाब में कहती हैं, ‘लेडी बॉस।’ मां के मुंह से ये दो शब्द सुनकर सना खुशी से झूम उठती हैं।

क्या बोलीं कृतिका मलिक की मां?

कृतिका ने अपनी मां को गले लगाया। बेटी को इतने दिनों बाद देखकर उनकी मां रो पड़ीं। उन्होंने कृतिका से कहा, ‘तू बाहर की कोई परवाह मत कर।’ कृतिका बोलीं, ‘मुझे न अंदर ही अंदर चीजें खाए जा रही थीं।’ उनकी मां बोलीं, ‘बस अच्छे से ट्रॉफी जीतकर आ।’ इसके बाद साई केतन राव से मिलने उनकी कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर आईं। शिवांगी, साई से बोलीं, ‘वो 11 साल के साई को यहीं छोड़कर आना। नए साई बनकर बाहर आओ जो अब प्यार दिखाना जानता है जो वो पहले नहीं दिखाता था।’

नेजी ने बताया उन्हें कौन-सा सबक मिला?

इसके बाद नेजी अपने परिवार के सदस्य से मिले। उन्होंने कहा, ‘घर पर जैसे मैं थोड़ा लेजीनेस में रहता था। अम्मी-अब्बू के ऊपर प्रेशर डालता था। मैं तो ध्यान नहीं देता था, लेकिन यहां पर मुझे सबक मिला और खिदमत करना कितना जरूरी है वो पता चला।’ बता दें, रणवीर शौरी से मिलने कौन आया उसकी झलक प्रोमो में नहीं दिखाई गई है। यहां देखिए प्रोमो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें