Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Eviction Luv Lovekesh Kataria First Interview Said He regret not winning head of the house position

Bigg Boss OTT 3: लवकेश ने इंटरव्यू में बताया कब और कहां उनके हाथ से फिसला गेम, बोले- मुझे याद है…

  • Bigg Boss OTT 3 Lovekesh Kataria: लवकेश कटारिया ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें किस बात का सबसे ज्यादा अफसोस है। पढ़िए उनका इंटरव्यू।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

लवकेश कटारिया को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले के इतने करीब आने के बाद एविक्ट हो गए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘फिलहाल जो इमोशंस मेरे ऊपर सबसे ज्यादा हावी हैं न वो यही हैं कि नहीं यार! ये हो ही नहीं सकता। मैं अभी तक विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं कि ये हो क्या गया। ये हो क्या गया वो भी मेरे साथ।’

लवकेश ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि गेम ने कब यूटर्न मारा। लवकेश ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अंदर से तो मेरा दिल रो रहा है। खैर! मेरे हिसाब से गेम तब पलटा जब मैं हेड ऑफ हाउस की रेस में हार गया था। दरअसल, बिग बॉस ने एक रेस रखी थी। सारे घरवाले खड़े थे रेस लगाने के लिए और कहा गया था कि जो फर्स्ट आएगा वो हेड ऑफ द हाउस बन जाएगा।’

लवकेश ने आगे कहा, ‘मुझे याद है चार बार तो मैं फर्स्ट आया था उसमें। पर एंड वाले में वो एक सेकेंड का फोकस अगर मैं नहीं खोता तो नतीजा कुछ और ही होता। मुझे किसी चीज का अफसोस नहीं है। बाहरवाला हो चाहे कोई टास्क-वास्क हो, बस उसी रेस का अफसोस है, वो भी इतना-सा और जिंगदी भर रहेगा मुझे लग रहा है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें