Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Evicted Contestant Sana Sultan Reacted on Armaan Malik Rape Charges

Bigg Boss OTT 3: सना सुल्तान ने अरमान मलिक पर लगे रेप के आरोप पर किया रिएक्ट, बोलीं- उन्होंने गुस्से में कृतिका को…

  • Bigg Boss OTT 3 Sana Sultan: सना सुल्तान ने अरमान मलिक पर लगे रेप के आरोप पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि खुदा भी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से बाहर आने के बाद सना सुल्तान ने अरमान मलिक के खिलाफ कई हैरान कर देने वाले बयान दिए हैं। सना ने इंटरव्यू में अरमान पर लगे रेप के आरोप पर रिएक्ट किया। उनपर घटिया बातें बोलने का इल्जाम लगाया। इतना ही नहीं, ये तक कहा कि अरमान औरतों की इज्जत करना नहीं जानते हैं। पढ़िए सना ने और क्या-क्या कहा। 

कभी अपनी गलती नहीं मानते हैं- सना

सना ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अरमान मलिक ने शो के चक्कर में अपनी इज्जत गवा दी है। होता क्या है, शो में आने के बाद लोगों की जीतने की तड़प इतनी बढ़ जाती है कि वो सही और गलत में फर्क करना भूल जाते हैं और मुझे लगता है कि यही अरमान जी के साथ हुआ है। एक होता किसी के बारे में गलत बोलना और एक होता है किसी के बारे में घटिया बोलना। वो घटिया बोलते हैं और अपनी गलती भी नहीं मानते हैं। पूरे शो में हर किसी ने कभी न कभी सॉरी बोला है, लेकिन उन्होंने कभी नहीं बोला।’

खुदा उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे- सना

सना ने अरमान पर लगे रेप के आरोप पर रिएक्ट करते हुआ कहा, ‘मैं जब बाहर आई तो मैंने सुना उनके केस के बारे में। मैं हैरान रह गई। घर के अंदर उनकी जो बदतमीजी थी वो तो मैंने देखी और मैं खुद तंग आ चुकी थी उनसे। मैं बाहर आकर बहुत खुश हुई कि चलो मैं उस गंदगी से निकल गई। यहां गंदगी मतलब अरमान जी के आस पास वाली गंदगी। मुझे नहीं पता उन पर लगा आरोप कितना सच है। लेकिन, अगर ये सच है तो ये बहुत घटिया चीज की है उन्होंने। एक होता है खेल में गंदगी करना, खेल के लिए चीजें करना और अगर आप बाहर ये सब कर रहे हैं तो खुदा भी आपको माफ नहीं करेगा।’

औरतों की इज्जत नहीं करते हैं अरमान

सना बोलीं, ‘अरमान औरतों की इज्जत नहीं करते हैं। बहुत बार हमने ये चीज देखी है। मेरे साथ, सना मकबूल के साथ, शिवानी के साथ…अपनी पत्नी के साथ वो अच्छे से रहते हैं….नहीं…एक बार मैंने देखा था उन्होंने टास्क के दौरान गुस्से में कृतिका को ऐसे किया था (कोहनी मारी थी), तो पत्नी का पता नहीं…पर वो सबके साथ बदतमीजी करते हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें