Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Elvish Yadav Comment On Naezy After His Fight With His Friend Lovekesh Kataria

Bigg Boss Ott 3 : लवकेश कटारिया से लड़ने पर एल्विश यादव ने नैजी से लिए पंगे, जानें क्या क्या

एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर नैजी के एक पुराने ट्वीट को खोजकर निकाला और देखें फिर क्या किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 10:55 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट नैजी की हाल ही में लवकेश कटारिया से लड़ाई हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को लेकर नेगेटिव कमेंट्स किए। अब हमेशा की तरह एल्विश यादव अपने- दोस्त के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने पहले लवकेश को भैंस चराने वाले कमेंट पर जवाब दिया था। इतना ही नहीं व्लॉग में भी उन्होंने लवकेश को गंवार कहने पर रिएक्ट किया था। लेकिन अब भी वह रुक नहीं रहे हैं।

नैजी का पुराना ट्वीट निकाला

एल्विश ने अब नैजी के पुराने ट्वीट को खोजा और उसे अब शेयर करते हुए लिखा अरे नैजी भाई। इसके साथ उन्होंने ताली बजाने वाला इमोजी शेयर किया है। नैजी का यह ट्वीट साल 2013 का है जिसमें लिखा है, 'मुझे पसंद हैं जब लड़की व्हाइट टाइट ड्रेस में होली खेलती हैं। मैं कितना चीप हूं।'

दरअसल, हाल ही में लड़ाई के दौरान और उसके बाद भी नैजी, लवकेश को लेकर बात करते दिखे तो उन्होंने कहा कि लवकेश किसी की इज्जत नहीं करते हैं। इसी वजह से एल्विश ने अब नैजी को जवाब दिया है।

लवकेश के भी पुराने ट्वीट निकले

हालांकि सोशल मीडिया पर नैजी को सपोर्ट करने वाले इसके बाद लवकेश के भी पुराने ट्वीट वनिकाल रहे हैं जिसमें वह खुद गंदे प्रैंक वीडियोज के बारे में लिखे हैं।

बता दें कि लवकेश के शो में आने पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि वह एल्विश से सब सीखकर आए हैं और शो में इसलिए कॉन्फिडेंट हैं क्योंकि उन्हें पता है कि दोस्त के फैंस उनके सपोर्ट में हैं। वहीं कुछ का कहना है कि एल्विश आज भी एल्विश के दोस्त के नाम से ही जाने जाते हैं। वह शो में अपनी अलग पहचान नहीं बना पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें