Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Elvish Yadav Best Friend Lovekesh Kataria To Enter In Anil Kapoor Show Confirmed Contestants List

Bigg Boss OTT 3: कंटेस्टेंट्स की नाक में दम करने आ रहा है एल्विश यादव का दोस्त, बन सकता है बड़ा खतरा?

  • Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में हर बार फेसम यूट्यूब एंट्री करते हैं, लेकिन इस बार एक साथ कई यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एक साथ शो में बवाल काटने को तैयार हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 June 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT Anil Kapoor: बिग बॉस ओटीटी 3 के शुरू होने का फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार का शो बेहद खास और नया अलग होने वाला है। इस बार बिग बॉस में सलमान खान की जगह पर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर कंटेस्टेंट की वाट लगाते नजर आएंगे। बिग बॉस ओटीटी 3 कल यानी 21 जून से स्ट्रीम होगा। शो में हिस्सा लेने को लेकर अब तक कई नाम कंफर्म हो चुके हैं तो कई को अभी तक स्पेंस में रखा गया है। इसी बीच बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने के लिए और नाम सामने आ चुका है। इसी बीच अब एक और नाम सामने आया है जो एक जाने माने यूट्यूबर है। पॉपुलैरिटी में ये यूट्यूबर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को भी बराबर की टक्कर देता है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

लवकेश करेंगे बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 में हर बार फेसम यूट्यूब एंट्री करते हैं, लेकिन इस बार एक साथ कई यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एक साथ शो में बवाल काटने को तैयार हैं। ऐसे में अनिल कपूर के इस शो में एक और नाम कंफर्म बताया जा रहा है। ये नाम है लवकेश कटारिया का। लवकेश, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव खास दोस्त हैं। इससे पहले भी ओटीटी 2 में लवकेश के आने की काफी चर्चा हुई थी। लवकेश ने एल्विश को विनर बनाने में काफी मेहनत की थी। उन्होंने एल्विश को विनर बनाने के लिए जी-जान लगा दी थी। ऐसे में एक बात को कंफर्म है कि लवकेश के आने के बाद काफी कंटेस्टेंट को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस बार का शो वाकई में बवाल होने वाला है।

इन कंटेस्टेंट का नाम हुआ फाइनल

बता दें कि लवकेश कटारिया के अलााव बिग बॉस ओटीटी 3 में जाने को लेकर इस मैक्सएक्सटर्न, नीरज गोयत, सना मकबूल, साई केतन राव, नाज़ी, पौलमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे का नाम कंफर्म बताया जा रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें