Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Elvish Yadav Angry On Lovekesh Kataria Eviction Question Votes Se Nahi Nikal Paye

Bigg Boss Ott 3 : लवकेश कटारिया के बाहर होने से शो के मेकर्स पर भड़के एल्विश यादव, जानें क्या कहा

बिग बॉस ओटीटी से हाल ही में अरमान मलिक और लवकेश कटारिया का पत्ता साफ हो गया है। लवकेश के बाहर होने से उनके दोस्त एल्विश यादव काफी गुस्से में हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 05:56 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 अब फिनाले से कुछ ही कदम दूर है। इस बीच अब फिनाले से पहले शो से 2 कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं और वो हैं लवकेश कटारिया और अरमान मलिक। लवकेश के बाहर होने पर फैंस ज्यादा हैरान हैं। सोशल मीडिया पर अनफेयर एविक्शव भी ट्रेंड कर रही है। इस बीच अब एल्विश यादव का भी रिएक्शन आ गया है। उन्होंने भड़कते हुए मेकर्स पर सवाल उठाए हैं।

एल्विश का रिएक्शन

एल्विश ने ट्वीट किया, वोट्स से नहीं निकाल पाए? जाहिर सी बात है कि हर बार लवकेश को ज्यादा वोट्स मिलते हैं चाहे एल्विश यादव की मदद से ही। वहीं फैंस ट्वीट कर रहे कि अब तक के सभी टास्क में लवकेश ने अच्छा खेला है और वह फिनाले में जाना डिजर्व करते थे।

कौन कैसे हुआ बाहर

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सना मकबूल, साई केतन राव, लवकेश कटारिया और अरमान मलिक नॉमिनेट हुए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान ऑडियंस वोट्स से बाहर हुए हैं। अरमान के बाहर होने के बाद कंटेस्टेंट्स के वोट्स के हिसाब से लवकेश बाहर हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही एल्विश ने लवकेश के लिए बड़ा मीटअप रखा था जिसमें कई यूट्यूबर्स आए थे। उस वक्त एल्विश ने यह भी कहा था कि इस बार भी ट्रॉफी हमारे पास आनी चाहिए। लेकिन एल्विश की सारी मेहनत खराब हो गई है क्योंकि लवकेश तो फिनाले तक भी नहीं पहुंच पाए।

कौन हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

बता दें कि पिछले वीकेंड का वार में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बाहर हुए। विशाल के एविक्शन से भी दर्शक हैरान थे क्योंकि वह अच्छा खेल रहे थे। अब फिलहाल शो में सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, नेजी और कृतिका मलिक हैं। देखते हैं इनमें से कौन शो की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें