Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Elimination Poulomi Das First Interview After Eviction says she does not want t see shivani kumari face

Bigg Boss OTT 3: एविक्शन के बाद भड़कीं पौलोमी दास, बोलीं- जिंदगी में कभी नहीं देखूंगी उसकी शक्ल

  • Bigg Boss OTT 3 Elimination: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खेल से पौलोमी दास बाहर हो गई हैं। उन्होंने बाहर आने के बाद लोगों के सामने अपनी बात रखी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की पौलोमी दास ने एविक्शन के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। पौलोमी दास ने सना सुल्तान और साई केतन राव को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। पौलोमी ने ये भी कहा कि ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में आने से पहले उन्होंने चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल के बारे में बहुत गलत सोचा था। उनके रील्स देखने और उसपर आए कमेंट्स पढ़ने के बाद उन्हें बहुत जज किया था। हालांकि, ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में आने के बाद उनकी सोच बदल गई।

चंद्रिका के लिए दिल में बढ़ी इज्जत- पौलोमी

पौलोमी दास ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘शाे में आने से पहले मैंने चंद्रिका को बहुत जज किया था, लेकिन शो में आने के बाद मुझे समझ आया कि वो लड़की कहां-कहां से आई है, किस-किस जर्नी से वो आई है। मेरे अंदर अब उस लड़की के लिए बहुत इज्जत है। अब मैं किसी को भी सोशल मीडिया की वजह से जज नहीं करूंगी।’

शिवानी कुमारी पर भड़कीं पौलोमी

पौलोमी दास ने आगे कहा,मेरी और शिवानी की दो बार लड़ाई हुई है। शिवानी हमेशा दूसरों से बहुत गंदे तरीके से बात करती है। दूसरे कैसे चल रहे हैं, कैसे कपड़े पहन रहे हैं, कैसा मेकअप कर रहे हैं…इस पर कमेंट करती है। कहीं न कहीं वो अपने साथ वालों की इंसल्ट करती है। वो ऐसी इंसान है जिससे मैं बाहर कभी नहीं मिलना चाहूंगी। जिंदगी में कभी उसकी शक्ल भी देखना नहीं चाहूंगी।

पौलोमी के एविक्ट होने के बाद ये सदस्य हुए नॉमिनेट

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, ‘इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इसमें विशाल पांडे, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबुल, सना सुल्तान और मुनीषा खटवानी का नाम शामिल है। अब इसमें ट्विस्ट बाहरवाला लाएगा।’

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें