Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Elimination Lovekesh Kataria Video Called Elvish yadav after eviction bigg boss ott 2 winner vlog

Bigg Boss OTT 3: लवकेश कटारिया ने एविक्ट होने के बाद एल्विश यादव को किया वीडियो कॉल, कहा-पब्लिक को पता लग गया…

Elvish Yadav Vlog: एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में लवकेश कटारिया के कॉल की रिकॉर्डिंग शेयर की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से एविक्ट होने के बाद लवकेश कटारिया ने अपने दोस्त और ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विनर एल्विश यादव को वीडियो कॉल किया। इस बात की जानकारी खुद एल्विश ने अपने व्लॉग में दी है। एल्विश ने अपने व्लॉग में दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनाई। कॉल रिकॉर्डिंग में दोनों बिग बॉस और एविक्शन के बारे में बात करते सुनाई दे रहे हैं।

इमोशनल हो गए लवकेश

कॉल की शुरुआत में एल्विश, लवकेश से पूछते हैं, ‘हां भाई कटारिया! कैसा लग रहा है?’ लवकेश इमोशनल हो जाते हैं। लवकेश, एल्विश को पहले फ्लाइंग किस देते हैं और फिर उनके सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, ‘अच्छा लग रहा है यार। मैंने देखा आपने और भाइयों ने जान फूंक रखी थी। पूरी जान लगा दी थी।’ एल्विश बोले, ‘भाई एकतरफा जीताते तुझे। वोटों से नहीं निकाल पाए, देख ले तुझे उससे निकाला।’

कटारिया ने कहा- मैं बातें शेयर करूंगा काफी सारी 

एल्विश की बात का जवाब देते हुए लवकेश बोले, ‘कोई बात नहीं! जब आओगे मिलोगे तब मैं बातें शेयर करूंगा काफी सारी। मजा आया पर। कोई चक्कर नहीं जीतना-हारना, पब्लिक को दिख गया। मेन चीज है पब्लिक, उन्हें पता लग गया क्या चीज थी, क्या नहीं थी।’ एल्विश बोले, ‘कोई दिक्कत नहीं।’ इसके बाद एल्विश ने लवकेश का मूड लाइट करने के लिए पूछा, ‘कुछ सीखकर आया या नहीं वहां से?’ लवकेश बोले, ‘अरे बहुत चीजें सीखकर आया यार।’ एल्विश बोले, ‘मैच्योर हो गया है क्या अब तू?’ लवकेश बोले, ‘हां! बोल सकते हो।’ इसके बाद, लवकेश ने बोला कि वह जल्द एल्विश से मिलेंगे और इसके बाद कॉल एंड हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें