Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Did Munawar Faruqui Takes Dig At Naezy Financial Condition Rapper Says Usne Koi Kasar Nahi Chorda

नेजी की आर्थिक स्थिति का क्या मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया मजाक, नाराज रैपर बोले- उसने तो बिल्कुल ही...

मुनव्वर फारूकी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में आए और इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स को ऐसा रोस्ट किया जिसकी उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं रही होगी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 10:58 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी बतौर गेस्ट बनकर आए। इस दौरान उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को खूब रोस्ट किया। मुनव्वर ने नेजी के साथ भी खूब मस्ती की और उन्हें रोस्ट किया। इस दौरान मुनव्वर की एक बात को सुनकर नेजी को थोड़ा बुरा लगा है। उन्होंने सना मकबूल से इस बारे में बात करते हुए अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नेजी को राशन वाली बात पर कमेंट नहीं करना चाहिए था।

नेजी को टॉयलेट फ्लश को लेकर क्या ट्रोल

मुनव्वर ने पहले मजाक करते हुए कहा कि कैसे नेजी आसमान को देखते रहते हैं और वह इसलिए टॉयलेट में फ्लश करना भूल जाते हैं। वह बोलते हैं नेजी फ्लश दबा। मुनव्वर की इस बात को सुनकर सभी घरवाले हंसने लगते हैं।

मुनव्वर की किस बात से नाराज नेजी

इसके बाद मुनव्वर राशन को लेकर कहते हैं, 'इस बार राशन कम आया न? मेरे ख्याल से राशन और खाना बिग बॉस ने इस बार इसलिए कम रखा है ताकि नेजी को अपनी घर वाली फीलिंग आए।'

मुनव्वर के जाने के बाद नेजी, सना से बोलते हुए कहते हैं, मुनव्वर के बारे में ही सोच रहा था। उसने तो बिल्कुल कोई कसर नहीं छोड़ा। वो राशन के बारे में कुछ भी बोला कि घर में राशन नहीं आता। सना ने फिर नेजी को ज्यादा सोचने से मना करती हैं और बोलती हैं कि वो सिर्फ रोस्ट का पार्ट है। नेजी फिर बोलते हैं वह उदास नहीं हैं, लेकिन बस इस बारे में सोच रहे हैं।

पत्रकार पर भड़के थे नेजी

बता दें कि इससे पहले जब शो में पत्रकार आए थे, उस वक्त नेजी, सना मकबूल के साथ उनके बॉन्ड पर सवाल उठाने पर काफी भड़क गए थे। नेजी से पूछा गया कि आप सना के साथ रोमांटिकली कितना इन्वॉल्व हैं तो नेजी कहते हैं कुछ भी क्या बोल रहा है। प्यार मैं सबसे करता हूं। तू ज्यादा फ्री मत हो समझा ना।

जब रिपोर्टर कहते हैं कि आप धमकी दे रहे हैं तो नेजी बोलते हैं कि तू क्या बोल रहा है मुझे। ऐसा कुछ नहीं है। तू तमीज से सवाल पूछेगा तो तमीज से जवाब दूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें