Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Devoleena Bhattacharjee On Payal Malik Comment On Marry Muslim Man Says My Husband Is Loyal

Bigg Boss Ott 3 : मुस्लिम लड़के से शादी करने के सवाल पर पायल मलिक पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा- दूसरे धर्म में...

पायल मलिक ने देवोलीना भट्टाचार्जी के मुस्लिम लड़के से शादी करने पर कमेंट किया था जिस पर अब एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 July 2024 10:32 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट बनकर आए मलिक फैमिली यानी अरमान मलिक, कृतिका और पायल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। कुछ दिनों पहले देवोलीना भट्टाचार्जी ने इनके खिलाफ बात की थी जिस पर पायल ने उनके मुस्लिम लड़के से शादी करने पर कमेंट कर दिया था। अब देवोलीना ने पायल मलिक को अपना जवाब दिया है और कहा कि आप लोग 2 क्या 4-5 शादी करो उन्हें फर्क नहीं पड़ता है।

देवोलीना का जवाब

देवोलीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'एक इंसान के अंदर बहुत दिमाग होना चाहिए यह समझने के लिए इंटरफेथ मैरिज यानी दूसरे धर्म में शादी करना और 2 शादी करना अलग बात है। जो मुझे पता है इंटेलिजेंट लोग समझते हैं। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि हर भारतीय का हक है कि वो 2 शादी के खिलाफ आवाज उठाएं जिसे नेशनल टीवी पर प्राउडली फ्लॉन्ट किया है।'

उन्होंने लिखा, 'आप उन लोगों का मजाक मत बनाइए जो महिलाएं हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके मरती हैं इतने टॉर्चर से। नहीं तो आपको अपने घर में जोल करना है वो करो और 2 ही क्यों 4 या 5 शादी करो।'

अपने पति को लेकर बोलीं

देवोलीना ने आगे लिखा, 'बस इस बीमारी को सोसाइटी में मत फैलाओ। हर शब्द जो मैंने कहा मैं उसपर खड़ी होती हूं और यह पहली बार नहीं है जब मेरे ऊपर कोई यूट्यूब कंटेंट बनाया गया हो और सबसे जरूरी बात मेरा पति जो मुस्लिम है वो अपनी पत्नी को लेकर लॉयल है और 2 शादी को प्रमोट नहीं करता है। हम 4 साल तक रिश्ते में रहे हैं तब हमने शादी करने का फैसला किया, एक-दूसरे को अच्छे से समझकर ना सिर्फ 7 दिन में।'

आपके लिए सब यूट्यूब कंटेंट

आखिर में देवोलीना ने लिखा, 'मैं यही कहूंगी कि महिलाओं को अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं खोनी चाहिए। सच कहूं तो मुझे तुम्हें लेकर बुरा लगता है। लेकिन मुझे लगता है कि तुम खुद ऐसा ही चाहती हो। आपके लिए सब कुछ यूट्यूब कंटेंट होता है, मेरे लिए तो इसलिए आप करते रहो।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें