Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Deepak Chaurasia First Interview After Eviction said sana makbul plays calculative game ranvir shorey

Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया ने बेघर होने के बाद इस कंटेस्टेंट की खोली पोल, बोले- उनके दिमाग के अंदर…

  • Bigg Boss OTT 3 Deepak Chaurasia: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से बाहर निकलने के बाद दीपक चौरसिया ने पहला इंटरव्यू दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 July 2024 12:10 PM
share Share

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खेल से दीपक चौरसिया बाहर हो गए हैं। वीकेंड का वार पर एविक्ट हाेने के बाद दीपक ने अपना पहला इंटरव्यू दिया और इंटरव्यू में घर के सभी सदस्यों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘आज जब मैं बाहर निकल रहा था तब सबकी आंखों में आंसू थे और मैं रोना नहीं चाहता था।’ इतना ही नहीं, दीपक ने ये भी बताया कि ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का कौन-सा सदस्य खेल खेल रहा है और कौन-सा सदस्य सबसे ज्यादा सच्चा है। पढ़िए क्या बोले दीपक।

दीपक ने इस बताया सबसे सच्चा शख्स

दीपक ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने एक महीने के अंदर अगर कोई सबसे ज्यादा सच्चा शख्स कमाया है तो वो रणवीर शौरी हैं। मेरे पांव की जो कंडीशन थी उसकी वजह से मैं चल नहीं पाता था। मेरे खाने से लेकर मेरे वॉशरूम जाने तक, रणवीर मेरी हर चीज में मदद किया करते थे। मैं जानता हूं आप उस दिन से दुखी हैं जिस दिन एकाएक आपके मुंह से मेरा नाम निकल गया। आप लेना नहीं चाहते थे। आपने मुझसे माफी भी मांगी थी। मैं आपसे बस इतना कहना चाहता हूं कि आप अपने दिल पर रत्तीभर भी बोझ मत रखिए।’

हर सदस्य के खिलाफ साजिश रचता है ये शख्स

दीपक ने आगे कहा, ‘सना मकबूल जिनके साथ मेरा रिलेशन बड़ा हॉट एंड कोल्ड रहा, उनके दिमाग के अंदर एक के बाद एक कैलकुलेशन भरी पड़ी हैं। इसके खिलाफ साजिश, उसके खिलाफ साजिश…सना मकबूल हर बात का काफी कैलकुलेशन करती थीं। जिस दिन हेड ऑफ द हाउस का टास्क चल रहा था उस दिन सना का पत्ता कट चुका था और मैं खेल में बना हुआ था। अगर मैं सना को कहता कि हां! मैं कैप्टन बनना चाहता हूं तो शायद बाजी वहां पर पलट जाती। सना ने एक कदम आगे सोचा पर मैंने उनकी बात को नहीं माना और बाद में कैप्टन कोई और बन गया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें