Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 Contestant Poulomi Das Opens Up On Her Breakup Says He Want Me To Be Housewife

Bigg Boss Ott 3 : पौलमी दास ने बयां किया ब्रेकअप का दर्द, कहा- वो चाहता था कि मैं उसके साथ...

पौलमी दास ने हाल ही में अपने ब्रेकअप की स्टोरी बताई है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप का फैसला लिया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स में से एक हैं पॉलमी दास। पौलमी एक टीवी एक्ट्रेस हैं। शो में उनकी दूसरी कंटेस्टेंट शिवानी कुमार के साथ लड़ाई कई बार देखी गई है। पौलमी को अब तक काफी पसंद किया जा रहा है। अब पौलमी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शो में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनका इटैलियन बॉयफ्रेंड ब्रेकअप हुआ और उस ब्रेकअप की वजह से उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा था।

चाहता था हाउसवाइफ बन जाऊं

पौलमी उसके साथ साल 2021 में रिलेशन में आई थीं और पिछले साल नवंबर में दोनों अलग हो गए। इस बारे में बात करते हुए पौलमी ने कहा, 'हम पहले बहुत प्यार में थे, लेकिन कभी-कभी प्यार से ही रिश्ता नहीं चलता है। हमने काफी चैलेंज का सामना किया और तब हमें एहसास हुआ कि हमें अलग हो जाना चाहिए। वह चाहता था कि मैं हाउसवाइफ बन जाऊं जो मुझे मंजूर नहीं था। मैं 16 साल की उम्र से काम कर रही हूं।'

देश नहीं छोड़ना था

वह चाहता था कि मैं इटली में शिफ्ट हो जाऊं, अपना घर, अपना देश छोड़कर। यहां तक की जब मैं बीमार थी और ट्रैवल नहीं कर पा रही थी, वह मुझसे कहता रहता कि उससे मिलने आऊं। मैं ऐसे टर्म्स और कंडिशन को रिश्ते में फॉलो नहीं कर सकती थी इसलिए मैंने सोचा कि इससे अच्छा है कि हम अलग हो जाएं।

बढ़ गया था वजन

इसके बाद ब्रेकअप के दर्द पर पौलमी ने कहा, 'मुझे काफी स्ट्रेस होता था और काफी वजन बढ़ गया था क्योंकि मैं स्ट्रेस में बहुत खाने लगी थी। मुझे 5-6 महीने लगे उससे रिकवर होने में। इस दौरान मेरे दोस्त, परिवार वाले मेरा सपोर्ट रहे हैं। अब अगर मैं पीछे देखती हूं तो मुझे एहसास होता है कि मैंने गलती की है। लेकिन उन गलतियों से मैंने बहुत कुछ सीखा है।'

पौलमी आगे कहती हैं, 'ब्रेकअप से पहले मैं अपने रिश्ते पर काम कर रही थी और इटली में उसके साथ टाइम स्पेंड करती थी। ब्रेकअप के बाद मैंने अपना सारा वक्त खुद पर लगाने में लगी। थोड़ा टाइम लगा, लेकिन मैंने फिर बाउंस बैक किया और अब मैं बेहतर हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें