Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit Vada Pav Girl Eliminated Cried in her first interview said sana makbul did not say bye

Bigg Boss OTT 3: इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोईं चंद्रिका दीक्षित, बोलीं- जब मैं बिग बॉस से बाहर निकल रही थी तब…

  • Bigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से चंद्रिका दीक्षित उर्फ दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल एलिमिनेट हो गई हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 July 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खेल से चंद्रिका दीक्षित आउट हो गई हैं। कम वोट्स की वजह से शो के होस्ट अनिल कपूर ने दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल को घर से बेघर कर दिया है। घर से बाहर आने के तुरंत बाद चंद्रिका ने इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान चंद्रिका फूट-फूटकर रोने लगीं। क्यों? आइए आपको बताते हैं कि चंद्रिका की आंखों में आंसू क्यों और किसकी वजह से आए।

शिवानी नहीं, इस शख्स ने दुखाया चंद्रिका का दिल

जब चंद्रिका मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर आ रही थीं तब ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का हर सदस्य उन्हें छोड़ने बाहर तक आया। उन्होंने सबसे बात की, सबको गले लगाया, लेकिन इनमें से एक सदस्य ने उन्हें आखिरी बार बाय तक नहीं बोला। इस सदस्य का नाम सना मकबूल है। 

क्या बोलीं चंद्रिका?

जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में चंद्रिका दीक्षित बोलीं, ‘सना मकबूल आपसे मैं कुछ बातें करना चाहती थी, लेकिन किस्मत ने मुझसे वो रात छीन ली। वो कहते हैं न, अगर दिल में कोई बात हो तो तुरंत जुबान पर लानी चाहिए क्योंकि आगे पता नहीं वक्त हो न हो, वो इंसान हो न हो। तुम मेरी बहुत अच्छी दोस्त बनी। तुम शायद मेरा साथ इसलिए नहीं दे पाई क्योंकि मैं सच बोल रही थी। आज पूरा घर मुझसे मिलने आया था बस तुम वहां साइड में खड़ी रही…।' इसके बाद चंद्रिका फूट-फूटकर रोने लगीं और बोलीं, 'कभी नहीं सोचा था तुम ऐसा करोगी।’

चंद्रिका के जाने पर खूब रोई कृतिका

चंद्रिका ने आगे कहा, ‘तुम (सना मकबूल) वो इंसान थी जो सबसे कहती थी कि यार चंद्रिका टॉप पर बैठेगी और आज तुम मुझसे मिलने भी नहीं आई।’ बता दें, चंद्रिका के जाने पर कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी खूब रोए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें