Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Chandrika Dixit Reveals Her Per Day Income By Selling Vada Pav On Streets Of Delhi Anil Kapoor Show

Bigg Boss OTT 3: सड़क पर वड़ा पाव बेचकर रोज का इतना कमाती हैं चंद्रिका दीक्षित, सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

  • चंद्रिका की लाइफ जितनी स्ट्रगल फुल रही है, उतनी ही विवादों से भरी भी। चंद्रिका भले ही सड़क पर एक छोटे से ठेले पर वडा पाव बेचती हैं, लेकिन उनकी एक दिन की कमाई जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Fame Chandrika Dixit Reveals Per Day Income: ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए बिग बॉस ओटीटी 3 आ गया है। इस शो का आगाज कल यानी 21 जून से हुआ है। इस बार शो की कमान सलमान खान की जगह अनिल कपूर के हाथों में है। शो में हर फील्ड के लोगों को बतौर कंटेस्टेंट बुलाया गया है। शो में इस बार गांव की छोटी से लेकर पत्रकार, स्टार्स, यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर ने एंट्री ली है। एक ऐसी ही इन्फ्लुएंसर हैं दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित। चंद्रिका की लाइफ जितनी स्ट्रगल फुल रही है, उतनी ही विवादों से भरी भी। चंद्रिका भले ही सड़क पर एक छोटे से ठेले पर वडा पाव बेचती हैं, लेकिन उनकी एक दिन की कमाई जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

एक दिन में इतना कमाती हैं वड़ा पाव गर्ल

दरअसल, शो में एंट्री करते ही चंद्रिका ने बिग बॉस हाउस में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर राज खोलने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने घर के सदस्यों के 'भंडारा' विवाद को लेकर पुलिस के साथ हुए अपने विवाद के बारे में बात की। साथ ही अपनी हर दिन की सैलरी बताकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर प्रतिदिन 40,000 रुपए कमाती हैं। उनकी हर दिन की कमाई सुनकर सभी हो होश उड़ गए। यही नहीं चंद्रिका ने खुद को ट्रोल किए जाने को लेकर भी बोला। उन्होंने कहा, ‘लोगों कमेंट करते हैं ये उनका काम है। कई तो ऐसे भी हैं जो किसी दूसरे सरों की कहानियों और संघर्षों को जाने बिना उनकी लाइफ पर कमेंट करते हैं।’

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 3 शो में इस बार नीरज गोयत, सना मकबूल, साई केतन राव, पौलमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्ताना, शिवानी कुमारी, दीपक चौरसिया, चंद्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, लव कटारिया, मैक्सएक्सटर्न, रैपर नैजी ने एंट्री की है।

 

ये भी पढ़ें:BBOTT 3: तुम वहां पर किसी से…, मनीषा ने शिवानी को घर में टिके रहने के दिए टिप्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें