Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss Ott 3 audience says Rapper Naezy is in love with Sana Makbul Made NaeNa hashtag for the couple

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में शुरू हुई लव स्टोरी? वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने बना डाला हैशटैग

  • Bigg Boss OTT 3 Love Story: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के दो सदस्यों के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर एक हैशटैग बनाया है #Naena।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के खेल ने अब दिलचस्प मोड़ ले लिया है। एक तरफ, विशाल पांडे और अरमान मलिक के मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी तरफ, दो सदस्य एक-दूसरे के करीब आते नजर आ रहे हैं। कौन-से दो सदस्य? अरे वहीं जिनका सोशल मीडिया पर हैशटैग वायरल हो रहा है। नहीं समझे! हम सना मकबूल और रैपर नैजी उर्फ नावेद शेख की बात कर रहे हैं। दोनों के वायरल वीडियो को देखने के बाद बिग बॉस देखने वाली जनता कह रही है कि नैजी, सना को पसंद करने लगे हैं।

वायरल वीडियो में नैजी ने सना से कही ये बात

दरअसल, टास्क के वक्त सना, नैजी को नॉमिनेट कर देती है। ऐसे में नैजी, सना से नाराज हो जाते हैं। नैजी, सना के पास जाते हैं और कहते हैं, ‘तुम्हारे अराउंड मेरा मन लग रहा था बमई (दोस्त)। ऐसा लगता है कि मैं ही थोड़ा फास्ट चल रहा था दोस्ती में। तुम जहां रहती हो मैं तुम्हारे पीछे भागकर आता हूं। शायद मैं उतना खास नहीं हूं तुम्हारे लिए।’ नैजी की बात सुनने के बाद सना रोने लगती हैं। सना कहती हैं, ‘मैं उसके लिए रो रही हूं इसका मतलब है कि मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि वो मेरा हो सकता है, लेकिन मैं उसे जाने दे रही हूं। मुझे लगा कि मैंने अपना दोस्त खो दिया।’

क्या बोल रही है जनता?

जनता को सना और नैजी की दोस्ती काफी पसंद आ रही है। उन्होंने दोनों का हैशटैग भी बना दिया है #NaeNa। एक यूजर ने सना और नैजी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बिग बॉस देखने का एकलौता कारण।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन दोनों का बॉन्ड बढ़ा पसंद आ रहा है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये दोनों साथ में कितने प्यारे लगते हैं।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘नैजी भाई तो सना के प्यार में पड़ चुके हैं।’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘लगता है ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में हमें सना और नैजी की लव स्टोरी देखने को मिलेगी।’ छठवें यूजर ने लिखा, ‘बाहर सना का बॉयफ्रेंड है। उन्हें नैजी को ये बात बतानी चाहिए।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें