Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Vishal Pandey Thappad Controversy Ex Contestant Abhinav Shukla Kushal Tandon Slam Bigg Boss

थप्पड़ कांड की वजह से बेघर हुआ था बिग बॉस का यह एक्स कंटेस्टेंट, पोस्ट शेयर कर कहा-अरमान को बाहर करो वरना…

  • Bigg Boss OTT 3 Slap Controversy: विशाल पांडे के सपोर्ट में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स सामने आ रहे हैं। पढ़िए उन्होंने क्या कहाल

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 01:49 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी-3 का थप्पड़ कांड चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, विशाल पांडे ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को सुंदर कहा था। जब ये बात अरमान को पता चली तब उन्होंने विशाल के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। बिग बॉस ने इस कांड के बाद अरमान को बाहर निकालने के बजाय पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया। ऐसे में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भड़क गए हैं। वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बिग बॉस के मेकर्स पर निशाना साध रहे हैं।

कुशाल टंडन ने मांगा न्याय

कुशाल टंडन, जिन्हें बिग बॉस-7 से वॉयलेंस के चलते बाहर कर दिया गया था, उन्होंने ने X पर दो पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘ये बहुत अजीब है, बिग बॉस ओटीटी खराब होते जा रहा है। सच में! थप्पड़ मारना सही है? और एक लड़की जो शादीशुदा है उसको सुंदर कहना गलत? ये कौन-सा जुल्म ढा रहे हो बॉस? जिस कमीने ने थप्पड़ मारा है उसे बाहर करो वरना हर कोई एक-दूसरे को थप्पड़ मारो।’ कुशाल ने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘एक समय था जब बिग बॉस बहुत अच्छा हुआ करता था, अब ये समय है अजीब कंटेस्टेंट्स, अजीब कंटेंट और बिग बॉस के अजीब नियम का। चाटा मारो कंटेंट के नाम पर...। किसी को सुंदर बोलना क्राइम नहीं है।’

अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस पर कसा तंज

वहीं अभिनव शुक्ला ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘अभी-अभी थप्पड़ क्लिप देखी…बिग बॉस हर सीजन में जितना ज्ञान देते हैं (जो अब मज़ाक जैसा लगता है) उस हिसाब से तो अरमान को उसी समय घर से बाहर कर देना चाहिए था जब उसने दूसरे कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारा था। ये तो बहुत क्लियर पॉलिसी है और कॉन्ट्रेक्ट में भी यही लिखा है। अब #BiggBossOTT3 इस बात पर बहस कर रहा है कि ये गलत कितना गलत था .. अगर यह इतना गलत है कि लोग अरमान को बाहर करना चाहते हैं तो चलिए गुस्से और टीआरपी के बढ़ने का इंतज़ार करते हैं। बढ़िया है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें