Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik not evicted Slap Incident Lovekesh says Vishal Intention Wrong Kritika Bhabhi comment

Bigg Boss OTT 3: विशाल को थप्पड़ मारने पर एलिमिनेट तो नहीं हुए अरमान, लेकिन मिली ऐसी सजा कि हर पल तड़पेंगे

Bigg Boss OTT Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के रविवार के एपिसोड में देखने को मिला कि अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया। बिग बॉस ने इस मुद्दे पर अपना फैसला भी सुना दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी के घर में रविवार के एपिसोड में देखने को मिला कि यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल पांडे पर हाथ उठा दिया। अरमान मलिक को शनिवार के एपिसोड में पता चला था कि विशाल ने लवकेश के साथ बैठकर कृतिका को लेकर बात की थी। विशाल ने लवकेश के कान में कहा था, "एक चीज का गिल्ट है…भाभी अच्छी लगती है।" अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच आज इसी मुद्दे पर बात हो रही थी जब अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा। 

थप्पड़ कांड पर क्या दिया बिग बॉस ने फैसला? 

बिग बॉस के घर में किसी पर हाथ उठाना एक बड़ा नियम उल्लंघन है। घर के नियम के हिसाब से ऐसा करने वाले शख्स को घर से एविक्ट कर दिया जाता है। हालांकि, अरमान को विशाल पर हाथ उठाने के लिए घर से बेघर नहीं किया गया है। सजा के तौर पर बिग बॉस ने अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। 

रणवीर, दीपक और लवकेश से बिग बॉस ने की बात

बिग बॉस ने अपना फैसला सुनाने से पहले लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया और रणवीर शौरी को कंफेशन रूम में बुलाया था। यहां बिग बॉस ने उनसे पूछा था कि इस पूरे मामले को किस तरह देखना चाहिए। क्या इस मामले को एक स्पेशल केस के तौर पर देखना चाहिए? इस सवाल की चर्चा के दौरान लवकेश ने कहा कि विशाल ने मुझसे कहा था उसने कान में कहा था कि कृतिका भाभी पसंद हैं या अच्छी लगती हैं। इस दौरान लव ने भी माना कि वो कमेंट करते वक्त विशाल के इंटेंशन गलत थे। इसके बाद रणवीर ने लवकेश से पूछा कि क्या ये कमेंट करने के बाद विशाल ने कुछ कहा था कि उसने उस तरह से ये बात नहीं की। इसपर लवकेश ने कहा कि नहीं उसने नहीं कहा था।

घर के सदस्यों से अनिल कपूर ने की बात

इसके बाद, रणवीर, लवकेश और दीपक इस फैसले पर पहुंचे कि इस पूरे मामले को स्पेशल केस के तौर पर देखना चाहिए। इसके बाद, अनिल कपूर ने फैसला सुनाने से पहले घर की सभी महिलाओं से अरमान के रिएक्शन के बारे में बात की। उन सभी ने कहा कि अगर उनको लेकर भी कोई ऐसा बोलता तो शायद उनके पार्टनर का हाथ उठ जाता।  

क्या बोले अनिल कपूर?

इसके बाद, अनिल कपूर ने अरमान से बात करते हुए कहा कि मैं इस हिंसा को सपोर्ट नहीं करता हूं, लेकिन लगभग घर का हर सदस्य ये मानता है कि आपका रिएक्शन आपको प्रवोक करने पर आया है। इसलिए आपको एविक्ट नहीं किया जा रहा है। हालांकि, अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें