Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Interview After Eviction said i should have given 2 3 slap to vishal pandey payal malik

Bigg Boss OTT 3: पायल के विशाल से माफी मांगने के बाद अरमान बोले- मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई…

  • Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik Interview: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से बाहर आने के बाद अरमान मलिक ने विशाल पांड़े के बारे में बात की और उस थप्पड़ कांड पर भी रिएक्ट किया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Aug 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का फिनाले 2 अगस्त के दिन है। ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की ट्रॉफी सना मकबूल, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक में से कौन जीतेगा ये तो शुक्रवार के दिन ही पता चलेगा। लेकिन, फिनाले से दो दिन पहले ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ से एविक्ट होने वाले सदस्य अरमान मलिक काे लगता है कि इस बार रणवीर ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का खिताब अपने नाम करेंगे। जी हां, ये बात अरमान ने खुद इंटरव्यू में कही है। इतना ही नहीं, अरमान ने ‘बिग बॉस’ के घर में हुए थप्पड़ कांड पर भी रिएक्ट किया है।

अरमान ने थप्पड़ कांड पर क्या कहा?

अरमान ने एविक्ट होने के बाद इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में जब अरमान से पूछा गया, ‘अच्छा आपका जो हाथ उठाने वाला कांड था, आपको क्या अभी भी लगता है कि नहीं, मारना नहीं चाहिए था या आपको लगता है जो किया सही किया?’ अरमान ने एबीपी के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझसे न बहुत बड़ी गलती हो गई। चार-पांच मारने चाहिए थे, एक से काम नहीं बना। वो गलती हो गई।’

पायल ने मांगी थी विशाल से माफी

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में जब विशाल के माता-पिता आए थे तब पायल ने अपने व्लॉग के जरिए जनता से माफी मांगी थी। उन्होंने अपने व्लॉग में ये बात मानी थी कि उन्होंने वीकेंड का वार में गलत स्टेटमेंट बोला था। वहीं जब विशाल एविक्ट होकर ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आए। तब पायल ने विशाल को कॉल किया और पर्सनली उनसे माफी मांगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें